SGSU में CII का आयोजन,उद्योगों को सशक्त बनाने AI इमर्ज़न कार्यक्रम 

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय में एआई इमर्ज़न प्रोग्राम वीक का आयोजन गुरुवार से किया गया. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए ध्यानाकर्षण किया जाएगा. कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा कार्यक्रम एसजीएसयू परिसर में किया गया है। इस पहल पर एसजीएसयू के चांसलर डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का महत्व बढ़ता जा रहा है ऐसे में एआई संबंधित कौशल विकास आज की मूलभूत आवश्यकता बन गया है। वहीं एसजीएसयू के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और कुलगुरू डॉ. विजय सिंह ने कहा कि बढ़ते एआई के महत्व के मद्देनजर हम एआई के क्षेत्र में कई पहल कर रहे हैं। सीआईआई के साथ एआई वर्कशॉप इसी कड़ी में एक पहल है।

एआई के उपयोगिता पर बात

कार्यक्रम के दौरान एक्सपर्ट ट्रेनरों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग की जानकारी दी. इसके साथ ही मार्केटिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, सायबर सिक्योरिटी और बिजनेस प्लानिंग के क्षेत्र में एआई के उपयोगिता पर भी बात की गई. जिससे उद्योग के आयामों को बेहतर तरीके से संचालित किया जा सके और उच्च उत्पादकता को प्राप्त कर सकें। इस कार्यशाला के तहत अपग्रेड की ओर से प्रतिभागियों को सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया।

इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में प्रत्येक दिवस दो बेचेज को ट्रेनिंग दी गई. जिसमें तीन घंटे की मास्टर क्लास शामिल रही. इसमें विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूलभूत जानकारी समेत कई टूल्स के प्रभावी उपयोग की जानकारी साझा की जिससे उद्यमी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संचालित कर सकें।

Next Post

चिकित्सा अधिकारी का आदेश सिर्फ बहरी सेक्टर के ही डिलेवरी केस भर्ती करें

Sat Mar 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बहरी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी के चिकित्सा अधिकारी ने आदेश जारी कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरी में सिर्फ बहरी सेक्टर के अलावा अन्य सेक्टर के डिलेवरी केस भर्ती नही किये जाने के आदेश दिए हैं।चिकित्सा अधिकारी डॉ.अमित […]

You May Like

मनोरंजन