नयी दिल्ली 16 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि श्री नेतन्याहू ने श्री मोदी को टेलीफोन किया था। इजरायली प्रधानमंत्री ने श्री मोदी को भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की।
श्री मोदी ने वहां स्थिति सामान्य बनाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने एक बार फिर भारत के रूख को दोहराते हुए
कहा कि सभी बंधकों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए और प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता पहुंचायी जानी चाहिए। उन्होंने संघर्ष का बातचीत तथा कूटनीति से शांतिपूर्ण समाधान किये जाने पर बल दिया।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं तथा भारत-इजरायल सामरिक भागीदारी को और मजबूत बनाये जाने के तरीकों पर बातचीत की।
दोनों नेताओं ने संपर्क बनाये रखने पर भी सहमति जतायी।
इससे पहले बंगलादेश में कार्यवाहक सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने भी श्री मोदी से फोन पर बात की थी।