*निर्वाचन के बाद प्रथम बार आए भाजपा ग्वालियर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता पहुंचे स्टेशन*
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर ग्रामीण जिले के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत ने आज पदभार ग्रहण किया। इससे पहले उनके स्वागत में निकली विशाल रैली में जगह-जगह नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत हुआ। भाजपा के संभागीय मुख्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रेमसिंह राजपूत पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने बूथ कार्यकर्ता से लेकर जिला पदाधिकारी के रूप में दायित्वों का निर्वहन करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया है। पार्टी के छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रमों में उनकी पूरी निष्ठा के साथ सक्रियता रहती थी। हमें पूरा विश्वास है कि उन्हें जो दायित्व मिला है, उसका वे बखूबी निर्वहन कर पार्टी संगठन के लिए कार्य करेंगे। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि राजपूत के नेतृत्व में ग्वालियर ग्रामीण में पार्टी संगठन बूथ स्तर पर और अत्यधिक सशक्त व सुदृढ़ होगा। हम संगठन को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
पूर्व सांसद एवं प्रदेश निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर ने कहा कि पार्टी के संगठन पर्व में कर्मठ कार्यकर्ता की पहचान कर उन्हें दायित्व सौंपा गया है। ऐसे ही निष्ठावान कार्यकर्ता प्रेमसिंह राजपूत हैं, जिन्होंने पूरा जीवन पार्टी के लिए समर्पित कर दिया। पार्टी कार्यकर्ता को कोई भी दायित्व दिन-रात की मेहनत का आंकलन करके देती है। इसमें प्रेमसिंह का नाम भी शामिल हैं। इसीलिए भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, क्योंकि यहां कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है।
ग्वालियर ग्रामीण के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ है। इसलिए उनका सम्मान सर्वोपरि रहेगा। पार्टी छोटे कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी देती है मैं और हम इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता बनकर जो काम करने में आनंद आता है, वह किसी और में नहीं। वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे जो दायित्व दिया है, मैं उसे दायित्व दिया है उसका मैं बखूबी निर्वहन करूंगा। राजपूत का इससे पूर्व ग्वालियर में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। कारों के विशाल काफिले में उनकी रैली निकली। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राजपूत ने रानी लक्ष्मीबाई, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। ग्वालियर नगर के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ग्वालियर ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, श्रीमती इमरती देवी, पार्टी के प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, विधायक मोहन सिंह राठौड़, सीताराम बाथम, अशोक जैन, अशोक जादौन, बज्जर सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री दीपक माहौर सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।