अमरनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग जून के पहले सप्ताह से

जम्मू, 29 मई (वार्ता) श्रीअमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होगी।

यह यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त को समाप्त होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, “ यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन बुकिंग जून के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।”

उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड हेलीकॉप्टर बुकिंग की ऑनलाइन बुकिंग ,आखिरी तारीख और किराया तथा अन्य जानकारियों के संबंध में जल्द ही वेबसाइट पर जानकारी मुहैया करायेगा।

तीर्थयात्रियों के लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन पहले ही 15 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लंगर आयोजन समितियां 15 जून को माल से लदे ट्रकों के साथ जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगी और चिह्नित स्थानों पर ‘लंगर’ (सामुदायिक रसोई) स्थापित करेंगी। इस वर्ष पवित्र गुफा तक 125 लंगर लगाने की अनुमति दी गई है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 16 मई को कटरा की अपनी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से संदेशवाहक बनने और भागवत का संदेश फैलाने का आग्रह किया और इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा के लिए देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को आमंत्रित किया।

Next Post

मोदी के आवास पर बैठकर पंजाब का बकाया धन जारी करवायेंगे: केजरीवाल

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुक्तसर 29 मई (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिरोजपुर से आप उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ के लिए प्रचार करते हुये कहा कि वह देश के […]

You May Like