मुक्तसर 29 मई (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिरोजपुर से आप उम्मीदवार जगदीप सिंह काका बराड़ के लिए प्रचार करते हुये कहा कि वह देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की अपील करने आये हैं।
श्री केजरीवाल ने कहा, “ आप लोगों ने दो साल पहले विधानसभा में हमें भारी बहुमत दिया था। यह लोकसभा चुनाव हैं। इस बार हमें केंद्र में मजबूत कर दो। सभी 13 सीटें आम आदमी पार्टी को जिता दो। हमारे सभी सांसद पंजाब के लोगों की आवाज उठायेंगे और केंद्र से संबंधित सारे मसलों का हल करवायेंगे। ”
उन्होंने कहा कि हमारे सांसद प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के घर के सामने धरने पर बैठ जायेंगे और पंजाब का धन जारी करवायेंगे।
श्री केजरीवाल ने कहा, “ 2022 में आपने पंजाब में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार को चुना, जिसके कारण पिछले दो सालों में यहां कई बड़े-बड़े काम हुये। अब लोगों को मुफ्त बिजली मिल रही है। जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल ऑफ एमिनेंस बन रहे हैं। पहली बार बिना सिफारिश और रिश्वत के करीब 50000 नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली। यह सब इसलिये संभव हुआ क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदार है।”
उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पटवार करते हुये कहा कि उन्होंने पंजाब के लोगों को धमकी दी है कि वह चार जून के बाद पंजाब की आप सरकार को गिरा देंगे और मुख्यमंत्री भगवंत मान को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि आप सरकार गिराने का श्री शाह का मुख्य उद्देश्य यहां की जनता की मुफ्त बिजली और मोहल्ला क्लीनिक को बंद करना है। इसलिये भाजपा को किसी भी कीमत पर वोट मत देना। इस बार आम आदमी पार्टी को वोट देकर श्री शाह की धमकी का जवाब दें।