चेन्नई 19 सितंबर (वार्ता) सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत ने गुरुवार को पहले टेस्ट मैच में बंगलादेश के गेंदबाज हसन महमूद के दिये गये शुरुआती झटकों से भारत को उबारते हुए लंच तक टीम का स्कोर तीन विकेट पर 88 पर पहुंचा दिया हैं।
आज यहां बंगलादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 14 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (छह) पर हसन महमूद ने पवेलियन भेज दिया। उसके बाद शुभमन गिल (शून्य), विराट कोहली (छह) को भी हसन महमूद ने आउट किया।
34 के स्कोर पर तीन विकेट गवांने के बाद संकट में फंसी भारतीय पारी को यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिये 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लंच तक भारत ने 23 ओवर में तीन विकेट पर 88 रन बना लिये है। और यशस्वी जयसवाल (नाबाद 37) और ऋषभ पंत (33) रन बनाकर क्रीज पर है।
पहले सत्र में बंगलादेश की ओर से कामयाब गेंदबाज हसन महमूद ने तीन विकेट लिये।