Video Player
00:00
00:00
दमोह: दमोह के फर्जी डॉक्टर पर FIR दर्ज हुई है। वह 7 हार्ट पेशेंट की मौत का जिम्मेदार है। आज सीएम ने कहा अब मानव अधिकार आयोग उस मामले की जाँच करेगा जांच। उन्होंने बताया राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। इस बीच फर्जी डॉक्टर फरार हो चुका है।
उधर, पता चला है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की दो सदस्यीय टीम सोमवार से दमोह में तीन दिनों तक पूरे प्रकरण की जांच करेगी। टीम सात मौतों के साथ ही मिशन अस्पताल की मान्यता, पदस्थ डॉक्टरों की जानकारी और नियुक्ति करने वाले का नाम और अस्पताल को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत किए गए भुगतान की जानकारी पर सुनवाई करेगी।