पन्ना, 29 मार्च मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विद्युत विभाग के एक सहायक अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
सागर उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त बीएम द्विवेदी ने बताया कि पन्ना निवासी आवेदक इमरान अली से वाहन का बिल पास करने के लिए विद्युत मंडल कार्यालय पन्ना में आरोपी सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा ने रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने पर लोकायुक्त सागर की टीम ने कल देर शाम आरोपी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी सहायक अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।