ओंकारेश्वर: तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में देव शयनी एकादशी पर गोमुख घाट, नगर घाट, कोटि तीर्थ घाट ,अभय घाट, ब्रह्मपुरी घाट एवं अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई तो वहीं मोरटक्का (खेडीघाट) पर पर्व काल में के पूर्व रात्रि में घाटों पर छाया अंधकार क्या कहते हैं जिम्मेदार घाटों की प्रकाश व्यवस्था ग्राम पंचायत करती है अगर पंचायत सामग्री उपलब्ध करवा दे तो बिजली विभाग लगवा देगा जैसा कि आर एस ठाकुर (इंजिनियर बिजली विभाग सनावद) विगत कई दिनों से यह देखा जा रहा है की तीर्थ नगरी में पर्व के दिनों पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने लगी है। पूर्व में देवशयनी एकादशी पर पचास हजार से लगभग एक लाख श्रद्धालु स्नान करने आते थे लेकिन वर्तमान में ग्रामीण श्रद्धालुओ की संख्या कम लगने लगी है। एक श्रद्धालु ने बताया खेती किसानी करने वालें लोग अभी खेती में व्यस्त हैं शायद इसलिए पर्व काल में श्रद्धालु कम आए हों।
ओंकार पर्वत की परिक्रमा कर हजारों महिलाओं ने प्राचीन मंदिरों के दर्शन किए