० आधे घंटे से अधिक समय तक कलेक्ट्रेट-अस्पताल तिराहे का मुख्य मार्ग रहा अवरूद्ध, समझाइस के बाद समाप्त हुआ विरोध प्रदर्शन
नवभारत न्यूज
सीधी 21 नवम्बर। शहर के अस्पताल तिराहा क्षेत्र के ठेला कारोबारियों के अतिक्रमण को आज दोपहर हटाने की कार्यवाही नगर पालिका के शुरू करते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। प्रभावित ठेला कारोबारियों द्वारा प्रिंस लॉज के सामने मुख्य सडक़ पर ठेला खड़ा करके आवागवन को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया।
ठेला कारोबारियों का विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर नगर पालिका द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर कोतवाली पुलिस के साथ ही यातायात थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी भी अपने अमले के साथ मौके पर पहुंची और फुटपाथी ठेला व्यवसायियों से चक्काजाम विरोध प्रदर्शन खत्म कराने की पहल की गई। नगर पालिका द्वारा इस पर कहा गया कि उनकी ओर से ठेला कारोबारियों के लिए पार्किंग स्टैण्ड में जगह दी जा रही है। वहां जाकर सभी ठेला व्यवसायी अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। उधर ठेला कारोबारियों का कहना था कि वह मुख्य सडक़ के किनारे ही अपना कारोबार संचालित करेंगे। ठेला व्यवसायी पार्किंग स्टैण्ड में जाने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके बाद नगर पालिका की ओर से एक महीने की मोहलत ठेला व्यवसायियों को देते हुए समझाईश दी गई कि वह मुख्य सडक़ से पांच फिट दूर ही अपना ठेला लगाएंगे। इसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। दोपहर करीब 12 बजे से ठेला व्यवसायियों का चक्काजाम विरोध प्रदर्शन मुख्य सडक़ पर शुरू हुआ।
पुलिस एवं नगर पालिका की पहल से करीब आधे घंटे बाद ही यहां चक्काजाम समाप्त कर दिया गया। सभी ठेला व्यवसायी चक्काजाम समाप्त होते ही मुख्य सडक़ के किनारे फिर से अपने ठेले सजाकर खड़े हो गए। दरअसल नगर पालिका द्वारा कुछ दिनों से बाजार क्षेत्र की मुख्य सडक़ों के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इससे पूर्व मानस भवन के सामने एवं पूजा पार्क के सामने से फुटपाथी व्यवसायियों के अतिक्रमण को कड़ाई के साथ हटाया गया था। जो व्यवसायी अपना अतिक्रमण नहीं हटा रहे थे उनके सामान जप्त कर नगर पालिका कार्यालय में रखवा दिए गए थे। बाद में सभी व्यवसायियों के विरुद्ध 500-500 रुपए की जुर्माना कार्यवाही करते हुए सामान वापस कर दिए गए। जिस पर दो दिनों तक फुटपाथी अतिक्रमणकारियों द्वारा दुकान नहीं लगाया गया। इसके बाद फिर से पुराने स्थान में ही उनका कारोबार संचालित हो गया है।
००
अतिक्रमण हटाने नहीं दिखती सख्ती
नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में सडक़ों के किनारे से फुटपाथी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही बीच-बीच में अवश्य की जाती है। लेकिन सख्ती न होने के कारण एक-दो दिन के अंदर ही फिर से अतिक्रमणकारियों की दुकानें अपने पुराने स्थानों में ही संचालित होने लगती हैं। नगर पालिका द्वारा इससे पूर्व गांधी चौक में फुटपाथी व्यवसायियों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई थी। कुछ दिन के बाद फिर से अतिक्रमणकारी अपनी दुकानें पुराने ही स्थान में लगाना शुरू कर दिए। तत्संबंध में जानकारों का कहना है कि नगर पालिका के ही कुछ अमला की सांठ-गांठ के चलते फुटपाथी कारोबारियों द्वारा अतिक्रमण हटने के बाद फिर से अपनी दुकानें पुराने स्थान में ही संचालित करना शुरू कर दिया जाता है। ऐसे में अतिक्रमण हटाने की सही कार्यवाही करने के लिए नगर पालिका, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की जानी चाहिए। साथ ही हटाए गए अतिक्रमण पर निगरानी के लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए।
००
इनका कहना है
अस्पताल मार्ग में आज ठेलों के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई थी। यहां एक महिला 4-4 ठेले लगाकर आवागमन में व्यवधान खड़ा कर रही थी। इनको स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि अस्पताल के सामने ठेले नहंी लगाये जा सकते, क्योंकि यही लोग अस्पताल की बाउंड्री के अंदर कचरा भी फेंकते हैं। ठेला व्यवसाइयों को निर्धारित जगह दी जा रही है लेकिन वह अपने पुराने स्थान में ही जमे रहना चाहते हैं।
श्रीमती मिनी अग्रवाल, सीएमओ, नगरपालिका सीधी
००००००००००००००