मॉर्निंग वॉकर्स के साथ पैदल आने- जाने वालों को होती है समस्या
जबलपुर: दीनदयाल चौक से लेकर अहिंसा चौक तक की सडक़ों पर फुटपाथ का निर्माण किया गया है, जहां पर लोग सुगमता से पैदल चल सके। इसके साथ ही यहां सुबह- शाम वॉक करने वाले लोगों को भी सुविधा हो। परंतु इन फुटपाथ पर अब लोगों ने कब्जा कर अपनी दुकानें संचालित कर रहे हैं। जिसके कारण यहां पर वॉक करने वालों के साथ-साथ पैदल आवागमन करने वालों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण लोगों को अब ना चाहते हुए भी मजबूरन सडक़ों पर से पैदल आवागमन करना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
गमलों से लेकर स्ट्रीट फूड की दुकानें
अहिंसा चौक से लेकर दीनदयाल चौक के फुटपाथ पर ज्यादातर स्ट्रीट फूड की दुकानें लगी हैं। जहां पर लोग यहां खुले में खाद्य पदार्थ की दुकानें संचालित कर रहे हैं। इसके अलावा इस फुटपाथ पर मिट्टी के गमले आदि की दुकान भी सजी हुई है। जिसके कारण पूरे फुटपाथ में यहां व्यापारी अपना अवैध कब्जा जमाए हुए हैं। जिस पर अतिक्रमण विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।