नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2024 में सोने का अपना रिजर्व बढ़ाने का सिलसिला जारी रखते हुये नवंबर, 2024 में आठ टन सोना और माह के दौरान पोलैंड तथा उज्बेकिस्तान के बाद सोने का तीसरा सबसे खरीदार रहा। यह जानकारी सोने के अंतराष्ट्रीय बाजार पर निगाह रखने वाली एजेंसी बर्ल्ड गोल्ड कौंसिल (डब्ल्यूजीसी) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गयी है।
ज्यादातर उभरते बाजारों ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच एक स्थिर और सुरक्षित संपत्ति की आवश्यकता से प्रेरित होकर सोने के उत्सुक खरीदार बने रहे। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की मांग में अग्रणी भूमिका निभाना जारी रखा।
रिपोर्ट में उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर बताया गया है कि विश्वभर में केंद्रीय बैंकों ने नवंबर,24 में शुद्ध रुप से 53 टन सोने की खरीद की।
भारतीय केंद्रीय बैंक गत नवंबर में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा खरीदार रहा और इसने आठ टन सोना और जुटाया। आरबीआई ने 2024 में नवंबर तक कुल 73 टन सोना जोड़ा, जिससे उसकी स्वर्ण भंडार नवंबर के अंत में 876 टन हो गया ।
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2024 में भारत का सोने का आयात रिकार्ड 14.8 अरब डॉलर रहा।
इस दौरान सोने के आयात में 331 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अप्रैल से नवंबर 2024 के दौरान सोने के आयात में पिछले साल के मुकाबले 49.08 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
माह के दौरान पोलैंड का राष्ट्रीय बैंक (21 टन) सबसे बड़ा खरीदार रहा और उसका स्वर्ण भंडार बढ़ कर 448 टन हो गया जो उसके कुल आरक्षित भंडार के 18 प्रतिशत के बराबर है।
उज्बेकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने नवंबर में अपने स्वर्ण भंडार में नौ टन की वृद्धि हुई की वर्ष के दौरान नवंबर तक उसकी कुल शुद्ध खरीददारी कुल 11 टन है रही और कुल स्वर्ण भंडार 382 टन पर पहुंच गया।
तीसरा सबसे बड़ा खरीदार चीन का केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना रहा, जिसने अप्रैल के बाद से नवंबर में सोने की अपनी पहली खरीद की और पांच टन सोना जोड़ा।
नवंबर में सिंगापुर का मौद्रिक प्राधिकरण महीने के दौरान सबसे बड़ा विक्रेता रहा और अपने स्वर्ण भंडार में पांच टन कमी की।
दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की मांग में अग्रणी भूमिका निभाना जारी रखा।
नवंबर सोने की खरीद का एक और ठोस महीना रहा, क्योंकि केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से उपलब्ध रिपोर्ट किये गये आंकड़ों के आधार पर वैश्विक आधिकारिक होल्डिंग्स में शुद्ध 53 टन जोड़ा।
नवंबर में अमेरिका के संघीय बैंक फेड के पास 8,133.5 टन के साथ सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार रहा। यह उसके कुल रिजर्व के 75.1 प्रतिशत के बराबर था। उसके बाद जर्मनी (3,351.5टन 74.1 प्रतिशत) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (2,814 टन) का स्थान था। स्वर्ण भंडार के मामले में चीन का केंद्रीय बैंक 2,269.3 टन के साथ सातवें स्थान पर था और उसके कुल रिजर्व में सोने का हिस्सा 5.5 प्रतिशत रहा।
