देवताल स्थित मेट्रो बस स्टॉप्स हुए बर्बाद
जबलपुर: देवताल से त्रिपुरी चौक एवं महानद्दा की ओर आने एवं जाने वाले मार्ग पर स्थित मेट्रो बस स्टैंड पर दुकानदारों ने इतना अधिक अवैध कब्जा कर लिया है कि यहां लोगों का बसों में चढ़ना तक मुश्किल हो गया है। जिसमें से महानद्दा त्रिपुरी चौक वाले मार्ग पर सुपाताल के सामने बना मेट्रो बस स्टॉप तो खंडहर में तब्दील हो चुका है। इस वजह से बसें स्टैंड पर नहीं रुकतीं है और सवारियों को इधर-उधर दौड़कर बसें पकड़नी पड़ती हैं।यह रोड मेडिकल अस्पताल आने जाने का प्रमुख मार्ग है। लेकिन अवैध कब्जों की वजह से रोड पर बसों का खड़ा होना भी मुश्किल हो चुका है। इन स्टॉप्स पर जैसे-तैसे एक ही बस खड़ी हो पाती है। यहां रोड किनारे बने फुटपाथ के आगे तक दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है।
ढूंढना पड़ता है बस स्टॉप
महानद्दा मार्ग पर देवताल के सामने बने मेट्रो बस स्टॉप को इस कदर अतिक्रमणकारियों ने जकड़ कर रखा है कि यहां से उतरने चढ़ने वालों को मेट्रो बस स्टॉप खोजना पड़ता है। रही-सही कसर यहां लगे गर्म कपड़ों के विक्रेता अपनी दुकान लगाकर पूरी कर देते है। इनकी अपनी कोई पार्किंग ना होने से लोग सड़कों पर ही अपनी कारें और टू वीलर खड़े कर खरीद दारी करते हैं। जिससे रोड ब्लॉक हो जाती है। और ट्रैफिक पुलिस के भी यहां दर्शन नहीं होते है।
कार्रवाई का कोई असर नहीं
कुछ माह पूर्व अतिक्रमण विभाग ने यहां अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया था। अभियान के सुस्त होते ही दुकानदारों ने फिर बस स्टॉप्स पर कब्जे जमाने शुरू कर दिए थे। अब हाल यह है कि चाट फुल्की हो या फिर फलों का रस सभी स्टॉप्स पर रखकर बिक रहे हैं। यहां गर्म कपड़ों की भी काफी दुकानें लगती है। जिसके चलते यात्रियों को सड़को पर खड़े हो कर बसों का इंतजार करना पड़ता है।
इनका कहना है
मेट्रो बस स्टॉप्स पर हुए अतिक्रमण को जल्द ही नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के साथ मिलकर हटाया जाएगा एवं इन्हें दुरुस्त भी किया जाएगा।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल