मानसून के पहले नदियो से अवैध खनन तेज 

छिंदवाड़ा,मानसून के आने से पहले नदियो में रेत का अवैध खनन तेज हो गया है। रेत माफिया बारिश के दौरान ऊंचे दामों पर रेत बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। इसके चलते मानसून के दस्तक के साथ ही रेत निकाल कर जगह-जगह स्टॉक करने में लगे हैं। वहीं बारिश में निर्माण कार्य भी न रुके, इसके लिए रेत का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इसके चलते रेत की मांग अधिक बढ़ गई है। ऐसे में रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। इस अवैध कारोबार को प्रशासन नहीं रोक पा रहा।

Next Post

रील बनाने नर्मदा में लगाईं छलांग, दो छात्रों की मौत 

Sun May 19 , 2024
जबलपुर। तिलवारा घाट के पुराना पुल में नर्मदा नदी में दो छात्रों के डूबने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया है कि यह दोनों नमन बिहार औऱ जबलपुर शांति नगर निवासी हैं जो कि नर्मदा में स्नान करने के लिए गए हुए थे। दोनों के नाम नीरज चक्रवर्ती […]

You May Like