शक्ति और सत्य नहीं, सत्ता उपासक हैं मोदी : प्रियंका

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कि वह भले ही देवी भक्त होने का दावा कर स्वयं को सबसे बड़ा सत्यवादी बताते हैं लेकिन सच यही है कि श्री मोदी शक्ति और सत्य के नहीं बल्कि सत्ता उपासक हैं।

श्रीमती वाड्रा ने श्री मोदी का नाम लिए बगैर कहा,“आज जो सत्ता में बैठे हैं, वह माता शक्ति और सत्य के उपासक नहीं बल्कि सत्ता के उपासक हैं।
वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
सत्ता के लिए विधायकों को खरीदते हैं।
सरकारों को गिराते हैं।
बड़े-बड़े उद्योगपितयों को देश की संपत्ति दे रहे हैं ताकि वह सत्ता में बने रह सकें।

उन्होंने चुनावी बांड को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला किया और कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना काले धन को सफेद करने की योजना थी।
श्री मोदी बराबर कहते रहे हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड पारदर्शी योजना है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह योजना गलत है और इससे भ्रष्टाचार हो रहा है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा,“सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बोनस की तहत चंदा देने वालों का नाम उजागर करने के आदेश दिए तो भारतीय जनता पार्टी की पोल खुली।

इससे पता चला है कि जो कंपनी 180 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रही है, वह कंपनी चुनावी बांड्स योजना के तहत 1100 करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दे रही है।

आखिर यह पैसा कहां से आ रहा है।
असल में इलेक्टोरल बॉन्ड काले धन को सफ़ेद करने का तरीका था।

श्री मोदी ने नोटबंदी लाकर कहा था कि काला धन आएगा।
इसके बाद जीएसटी लाए, इसने व्यापारियों की कमर तोड़ दी।

आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड योजना में काला धन सामने आ रहा है।
यह मोदी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है।

Next Post

लोकसभा की 102 सीटों, सिक्किम विस चुनाव के लिये प्रचार थमा

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा और चार राज्य विधानसभाओं के चुनाव में लोकसभा की 102 सीटों और सिक्किम विधानसभा की सभी 32 सीटों के लिये 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये प्रचार अभियान बुधवार शाम […]

You May Like