जबलपुर: गोसलपुर थाने में नीरज प्रधान निवासी रूमी पेट्रोल पम्प के सामने बरनू तिराहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पेट्रोल पम्प के पास बाइक क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 7886 के चालक ने भाई शनि की साईकिल में पीछे से टक्कर दी। जिससे भाई को चोटें आ गई।
इसी प्रकार रांझी थाने में सुरेश कुमार मिश्रा निवासी शोभापुर कालोनी रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि लक्ष्मी मंदिर के सामने बाइक क्रमांक एमपी 20 एम एन 5366 के चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसे चोटें आ गई।