भोपाल, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 4 लाख 50 हजार साइकिलें नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिल वितरण का कार्य इस वर्ष नवंबर तक पूरा करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिये गये हैं। इस योजना में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेने पर पात्र विद्यार्थी को साइकिल प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में कन्या छात्रावास में अध्ययनरत छात्राएं, जिनकी शाला छात्रावास से 2 किलोमीटर या अधिक दूरी पर है, उन्हें भी नि:शुल्क साइकिल प्रदाय की जाएगी। प्रदेश में वर्ष 2023-24 में इस योजना में 4 लाख 7 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल प्रदाय की गई थी। जबकि इस वर्ष शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 4 लाख 50 हजार साइकिलें नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। इसके लिये विभागीय बजट में 195 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।