भोपाल, 29 अक्टूबर. खुदकुशी के इरादे से छोटे तालाब पहुंची एक महिला को पुलिस ने लोगों की मदद से बचा लिया और सकुशल परिजनों को हवाले कर दिया. घरवालों के महिला के साथ विवाद नहीं करने की समझाईश दी गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे एक महिला खुदकुशी के इरादे से छोटे तालाब पहुंची और रेलिंग के पास खड़े होकर तालाब में कूदने का प्रयास करने लगी. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने महिला से बातचीत करते हुए उसे तालाब में कूदने से रोका और पूछताछ करने लगे. इसी दौरान तलैया थाने के आरक्षक मेघराज खत्री ड्यूटी से लौट रहे थे. उनकी नजर पड़ी तो वह महिला के पास पहुंचे और उससे बातचीत की. गुस्सा शांत होने पर महिला ने बताया कि परिवार वालों से विवाद होने के बाद वह आत्महत्या के इरादे से आई थी. कांस्टेबल खत्री ने महिला के पति और परिजनों से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया. उसके बाद समझाईश देकर उसे सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया. पति को समसाईश दी गई है कि वह किसी प्रकार का विवाद महिला के साथ नहीं करे. लोगों की समय पर नजर नहीं पड़ती तो महिला तालाब में कूद जाती.
You May Like
-
1 month ago
बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान
-
6 months ago
फिर बनेगी प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार: योगी