विन्ध्य की जनता अभिनंदनीय है: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल

लालगांव में मैं आपका अभिनंदन करने आया हूँ: उप मुख्यमंत्री

नवभारत न्यूज

रीवा, 26 अक्टूबर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एवं विन्ध्य की जनता विकास के साथ है. लालगांव की ऐतिहासिक भूमि में मैं आपका अभिनंदन करने आया हूँ. यहां जो अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है वह मेरे लिए नहीं वरन जनता जनार्दन के अभिनंदन के लिए आयोजित समारोह है. श्री शुक्ल ने कहा कि आपके द्वारा बनायी गयी सरकार आपके सर्वांगीण कल्याण के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है. श्री शुक्ल का लालगांव में गजमाला से स्वागत करते हुए अभिनंदन पत्र सौंप कर सम्मान किया गया.

स्व. रूकमणि रमणप्रताप सिंह सीएम राइज स्कूल प्रांगण में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में बाणसागर की नहरों से सिंचाई के संसाधन उपलब्ध हो जाने से धरती से दौलत पैदा होने लगी है. आने वाले समय में जिले की एक-एक इंच भूमि सिंचित हो जायेगी और 9 हजार एकड़ क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेंगी. श्री शुक्ल ने कहा कि वर्ष 2003 से पहले गांव अंधेरे में डूबे रहते थे, सडक़े नहीं थी तथा सिंचाई की सुविधायें भी नहीं थीं. 2003 के बाद प्रदेश के साथ-साथ विन्ध्य अंचल में भी विकास के पंख लग गये और हमारा जिला व विन्ध्य विकसित क्षेत्र के तौर पर जाना जाने लगा. श्री शुक्ल ने कहा कि मनगवां विधानसभा क्षेत्र के हिनौती गौधाम में गौअभयारण्य में 75 लाख के कार्यों के टेण्डर हो चुके हैं. आने वाले समय में 20 करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत कराकर इसका पूर्ण रूप से विकास किया जायेगा. अभयारण्य में लगभग 300 एकड़ राजस्व भूमि है तथा इससे लगे क्षेत्र में एक हजार एकड़ में वृक्ष लगाकर गौवंश के लिए अनुकूल स्थल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी. इस गौअभयारण्य को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा जो 25 हजार से अधिक गौवंशों का आश्रय स्थल होगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले एक वर्ष में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर प्रदेश को स्वास्थ्य के मापदण्ड में देश का अव्बल प्रदेश बनाया जायेगा. श्री शुक्ल ने मनगवां विधायक द्वारा प्रस्तुत सभी मांगों को पूर्ण कराये जाने का आश्वसन दिया.

इससे पूर्व विधायक मनगवां इंजी. नरेन्द्र प्रजापति ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल को मनगवां विधानसभा में विकास व जनकल्याणकारी कार्यों के लिए साधुवाद दिया तथा क्षेत्र की विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.

कार्यक्रम के आयोजक धीरेन्द्र तिवारी धीरू ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि यह अभिनंदन समारोह उप मुख्यमंत्री जी के सम्मान में गंगेव, लालगांव व आसपास के लोगों की मनोभावना को ध्यान में रखकर किया गया है. कार्यक्रम को अमित तिवारी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, अध्यक्ष जनपद गंगेव विकास तिवारी, जिला पंचायत सदस्य नंदिनी तिवारी, सुनील पाण्डेय, शंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में लालगांव व आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवेश तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन सुनील पाण्डेय द्वारा किया गया.

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने सनकादिक महाराज से लिया आशिर्वाद

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 26 अक्टूबर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने झलबदरी आश्रम रीवा पहुंचकर सनकादिक महाराज के दर्शन कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने झलबदरी धाम में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले श्रीराम महायज्ञ एवं […]

You May Like