फिलीपींस में जनवरी से अब तक डेंगू ने 197 लोगों के प्राण हरे

मनीला, 15 जून (वार्ता) फिलीपींस में इस वर्ष जनवरी से एक जून तक डेंगू के कारण 197 लोगों की जान चली गयी।

स्वास्थ्य विभाग (डीओएच) ने शनिवार को बताया कि एक जनवरी से एक जून तक डेंगू के लगभग 70,500 मामले दर्ज किये गये। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह डेंगू के नए मामलों की बढ़ती संख्या पर निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि पहले की गिरावट का रुझान ‘अब स्थिर होने लगा है।’

स्वास्थ्य विभाग ने उल्लेख किया कि मुख्य लूजोन द्वीप के उत्तरी भाग और दक्षिणी फिलीपींस के सात क्षेत्रों में हाल के तीन से चार सप्ताह में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई।

मौसम ब्यूरो ने बताया कि 29 मई को फिलीपींस में वर्षा की शुरुआत होने के आसार हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टेओडोरो हर्बोसा ने कहा, “एक जगह पर एकत्र पानी से मच्छरों की संख्या में वृद्धि होती है। लोगों से आग्रह है कि अपने आसपास पानी एकत्र नहीं होने दें।”

Next Post

मंडला जिले के नैनपुर विकास खंड में ग्राम भैसवाही में गौ वंश के कत्लखाने में पुलिस ने चलवाया बुलडोज़र किया नेस्तनाबूद

Sat Jun 15 , 2024
मंडला – नैनपुर के ग्राम पंचायत भेंसवाही में लंम्बे समय चल रहें बूचड़खाने गौ वंश को कत्लेआम करने वालो के ऊपर मंडला पुलिस ने सक्त रवैया अपनाते हुए बीती रात को पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस स्टाप मौके में पहुँच कर गाँव छावनी में तब्दील हो गया और जानकारी के अनुसार […]

You May Like