सिवनी जिले में गौमाता की निर्मम हत्या के विरोध में सडक़ पर उतरी कांग्रेस

-विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों पर कठोर कार्रवाई व गौ माता की सुरक्षा के लिये कानून बनाने की रखी मांग

छिन्दवाड़ा. केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार गौ माता के नाम पर विभिन्न मंचों से राजनीति तो खूब करती है किन्तु गौ माता की सुरक्षा व संरक्षण के लिये कोई कठोर कदम नहीं उठाती। विगत कई वर्षों से गौमाता के नाम की दुहाई देकर भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकते आई है जबकि इनके ही शासन काल में शासकीय गौशालाओं में सर्वाधिक गायों ने भूख से तड़प तड़पकर दम तोड़ दिया। यही नहीं सडक़ों पर लवारिश घूमती गायें वाहनों की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो रही और असमय काल के गाल में समा रही है तो वहीं सिवनी जिले में गौमाता की निर्मम हत्या का मामला प्रदेश के माथे पर कलंक के समान है।

शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज कांग्रेस के समस्त अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गौ हत्या के विरोध, हत्यारों पर कठोर कार्रवाई एवं गौवंश की सुरक्षा हेतु कानून बनाये जाने की मांग करते हुये जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सम्पूर्ण घटनाक्रम पर आक्रोश व्यक्त करते हुये कांग्रेस ने स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था और अपराधियों में पुलिस के मिट चुके भय ने मप्र को अपराध का गढ़ बन दिया है। कुछ लोग सत्ता के संरक्षण में अपराध को अंजाम दे रहे तो कुछ भयमुक्त होकर गौमाताओं की हत्या करने से भी नहीं डर रहे और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। गत दिवस सिवनी जिले में एक साथ 80 गौ माताओं की कुख्यात अपराधियों ने निर्मम हत्या कर शवों को पवित्र वैनगंगा नदी में बहा दिया गया। सरकार ने अपनी साख बचाने के लिये आनन फानन में दो अधिकारियों को निलंबित तो कर दिया किन्तु मुख्य आरोपी आज भी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताये जा रहे हैं। भारतीय संस्कृति में गौमाता का विशेष स्थान व महत्व है। तीज त्योहार से लेकर विशेष आयोजनों में गौमाता को मां स्वरूप पूजा जाता है तो वहीं दूसरी ओर सरकार गौमाता की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है इससे सर्वसमाज में आक्रोश भी व्याप्त है।

गौमाता की हत्या ना केवल सामाजिक बल्कि धार्मिक आस्था पर भी प्रहार है। कांग्रेस इस सम्पूर्ण घटनाक्रम की निंदा करती है साथ ही गौमाता के हत्यारों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करता है साथ ही आपसे यह अनुरोध करती है कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार में बढ़ रहे अत्याचार व अपराध पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित करें। महामहिम राज्यपाल के नाम प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस ने विनम्रता पूर्वक आग्रह करते हुये कहा कि इस तहर की वारदात की पुनरावृत्ति न हो इसलिये भी गौमाता के संरक्षण के लिये कानून बनाया जाना चाहिये। वर्तमान में सिवनी जिले में गौमाता की हत्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लिप्त सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रॉस आइलेट, 24 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को टी-20 विश्वकप में सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस […]

You May Like