सागर, 11 मई मध्यप्रदेश के सागर जिले में प्रशासन ने अक्षय तृतीया पर 14 बाल विवाह रोकने में सफलता प्राप्त की है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर अक्षय तृतीया पर विशेष दल गठित किए गए थे, तो बाल विवाह रोकने के लिए कार्य कर रहे थे। जिले के जरुआखेड़ा, बाघराज मंदिर, कर्रापुर, नयाखेड़ा और नरयावली में दल ने 14 बाल विवाह रोके और परिजनो को इस संबंध में समझाइश दी। परिजनों को मौके पर ही बाल विवाह के दुष्परिणाम और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर आपसी सहमति से बाल विवाह रुकवाए गए।
You May Like
-
6 months ago
ओलंपिक टेनिस: जोकोविच ने नडाल को हराया
-
7 months ago
जबलपुर को महानगर बनाएंगे, नए सोपान पर पहुंचाएंगेे