५५ लाख की स्मैक और 33 हजार की अवैध शराब जब्त 

टोकन सिस्टम से शहर के छोटे सप्लायर को करते थे, सप्लाई

पेकेजिंग की मशीन, सिल्वर पन्नी व पेकिंग का मटेरियल के साथ ही छोटी एलेक्ट्रोनिक वेट मशीन की बरामद

इंदौर. परदेशीपुरा व एमआईजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो बड़े ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के कब्जे से 55 लाख रुपए की स्मेक व दूसरे से 33 हजार की अवैश शराब के साथ ही जब्त की. साथ ही पुलिस ने पेकेजिंग की मशीन, सिल्वर पन्नी एवं पेकिंग का मटेरियल के साथ ही छोटी एलेक्ट्रोनिक वेट मशीन भी बरामद की है. परदेशीपुरा थाना व एमआईजी थाने की पुलिस ने मिलकर दो अलग अलग स्पेशल टीमे बना कर थाना क्षेत्रों के ड्रग्स पेडलर्स के बारे में जानकारी मिली थी इस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गा था. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिलने पर एसीपी परदेशीपुरा नरेंद्र रावत के नेतृत्व मे दो रिंग रोड स्थित हनुमान ग्रेनाइट से पास सर्विस रोड पर खडे पुष्परतन कॉलोनी में रहने वाले आरोपी विशाल उर्फ निक्की पिता कमल किशोर धीमान के साथ स्वर्णबाग कॉलोनी में रहने वाले भोमराज पिता रुपसिंह को के 550 ग्राम स्मेक जब्त की. जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एमपी 09 डब्ल्यू ई 7332 नम्बर की बेलोनो कार व 94 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं.पुलिस की पुछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह ज्यादा मात्रा मे स्मेक लाकर उसके छोटे-छोटे टोकन बनाकर शहर के पेडलरों के साथ ही स्मेक पीने वालो को बेच देते थे. इसी तरह दूसरे मामले में पुलिस ने खजराना रिंग रोड स्थित सरकारी स्कूल के पास से हुक्मखेडी के रहने वाले निमष पिता गोपियालाल मिश्रा तथा सुदामा नगर के मुकेश पिता माधव सोलंकी से 33 हजार रुपए कीमत की 6 पेटी देशी मदिरा के साथ एमपी 09 सीव्हाय 1510 नम्बर की कार भी जब्त की है.

Next Post

केजरीवाल को नहीं मिली राहत, ईडी की याचिका स्वीकार

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 जून (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय ने आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले के आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विशेष अदालत से मिली 20 जून को मिली जमानत निलंबित करने की […]

You May Like