नदी किनारे मिली बाइक और जूते चप्पल, सुसाइड नोट भी बरामद
सतना :सोमवार को मैहर में सोनवारी नदी में एक लड़की का शव औंधें मुंह उतराते देख आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. नदी किनारे लावारिस हालत में एक बाइक खड़ी मिली और कुछ दूरी पर जूते चप्पल भी पड़े हुए थे. वहीं पर मिले सुसाइड नोट को पढऩे के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाकर सर्चिंग शुरु कराई. कड़ी मशक्कत के बाद नदी से एक लड़के का शव भी बरामद कर लिया गया. पुलिस के अनुसार मृत लड़की और लड़का दोनों सतना के निवासी हैं और प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.
मैहर में सोनवारी नदी में सोमवार को एक लड़की का शव औंधे मुंह उतराता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
वहीं दूसरी ओर अस घटना की खबर आग की तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई. नतीजतन नदी के किनारे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने घटनास्थल की जांच शुरु की. नदी के किनारे लावारिस हालत में बाइक क्र. एमपी 19 एमटी 8345 खड़ी मिली. सर्च करने पर वह बाइक गोरेलाल पिता बैजनाथ निवासी हाटी के नाम पर दर्ज निकली. जांच कर रही पुलिस को कुछ दूरी पर ही एक जोड़ी जूता और एक जोड़ी चप्पल पड़ी मिली. चप्पल के नीचे एक कागज भी दबाकर रखा गया था. जिसे पढऩे के बाद पुलिस ने आशंका जताई कि नदी में किसी युवक का शव भी हो सकता है.
लिहाजा पुलिस द्वारा आनन-फानन में एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर सर्चिंग शुरु कराई गई. पुलिस और एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के चलते कुछ देर बाद नदी में युवक का शव भी नजर आ गया. जिसे बाहर निकाल कर नदी किनारे लाया गया. पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट से मिली जानकारी और मृत युवक-युवती के फोटो के जरिए उनकी पहचान कराई गई. जहां एक ओर मृत लड़की की पहचान सतना की संग्राम कालोनी निवासी संतुष्टि वर्मा के तौर पर हुई वहीं दूसरी ओर मृत लड़का शहर के प्रेम नगर इलाके का निवासी शिवम रैकवार बताया गया. पुलिस द्वारा मर्ग कायम करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन न सिर्फ बिलख रहे थे, बल्कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि अचानक ऐसा क्या हो गया. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का प्रतीत हो रहा है. लेकिन विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की जांच की दिशा तय होगी.
एक दिन पहले दिखे थे घूमते
स्थानीय रहवासियों के अनुसार जिस लड़के और लड़की के शव सोमवार को सोमवारी नदी में उतराते पाए गए हैं. उन्हें रविवार की शाम नदी के आस पास घूमते हुए देखा गया था. इसी कड़ी में यह जानकारी भी सामने आई कि लड़की और लड़की दो दिन पहले अपने-अपने घरों से निकल गए थे. जिसके चलते लड़की के परिजनों द्वारा कोलगवां थाने में लड़की की गुमशदगी की शिकायत दर्ज करा दी गई थी.
ऐसे भी समझाता है कोई..?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नदी किनारे चप्पल के नीचे दबा मिला सुसाइड नोट संभवत: लड़की द्वारा लिखा गया था. जिसमें उसने अपने परिजनों को संबोधित करते हुए लिखा था कि तीन साल से वह अपने रिश्ते के बारे में बता रही है. लेकिन परिवार वालों ने उसे समझा ही नहीं. लेकिन अब सबको समझ में आ जाएगा. घटना से बेहाल परिजनों का कहना है कि वे तो अपने बच्चों की भलाई ही चाह रहे थे. लेकिन उन्हें इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था उनके बच्चे इस तरह का आत्मघाती कदम उठा लेंगे, ऐसे भी कोई समझाता है भला..?