मंडल उपाध्यक्ष को पैदल चलाकर थाने ले गई पुलिस

चल समारोह के दौरान पुलिसकर्मी से की थी बदसलूकी

सतना: मैहर में रविवार की रात मां दुर्गा विसर्जन चल समारोह में शामिल कुछ लोगों को सड़क पर नाचता देख उन्हें आगे बढऩे के लिए कहना इतना नागवार गुजरा कि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष और पार्षद पति ने पुलिसकर्मी पर हाथ उठा दिया. जिसे देखते हुए आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा नेताजी का पैदल जुलुस निकालते हुए थाने ले जाया गया.रविवार की रात मैहर में मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर चल समारोह निकाला जा रहा था. समारोह में शामिल चलित झांकियां जैसे ही शारदा टॉकीज चौराहे पर  पहुंचीं. वैसे ही वहां पर मौजूद कुछ लोग सड़क पर आकर नाचने लगे.

जिसके चलते चल समारोह रुक गया और मार्ग पर जाम लगना शुरु हो गया. यह देखते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस आरक्षक गुड्डू यादव ने नाच रहे लोगों से आगे बढऩे के लिए कहा. लेकिन उन लोगों को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि आरक्षक के साथ गाली-गलौच और झूमाझटकी शुरु कर दी. इसी दौरान उन लोगों में शामिल भाजपा मंडल उपाध्यक्ष व पार्षद पति अरुण चौरसिया ने आरक्षक को थप्पड़ मारना शुरु कर दिया. वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करते हुए लोगों को किनारे किया और चल समारोह को आगे बढ़ाया. लेकिन चौराहे के निकट हुई उक्त घटना एक ओर जहां सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई. वहीं दूसरी ओर वहां पर मौजूद कई लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया.

अगले ही दिन यह वीडियो सोशल मीडिया में वाइरल होने पर पुलिस विभाग की किरकिरी होती नजर आने लगी. जिसे संज्ञान में लेते हुए आला अधिकारियों ने कार्रवाई संबंधी निर्देश दे दिए. निर्देश मिलते ही पुलिस की टीम फौरन नेताजी के घर पहुंच गई. जहां पर उन्हें कार्रवाई के संबंध में जानकारी देने के बाद पैदल चलाते हुए थाने तक ले आया गया. बताया गया कि अरुण के पिता भोला चौरसिया मैहर नगर पालिका के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ यह जानकारी भी सामने आई कि चल समारोह में नाचने के दौरान न सिर्फ अरुण नशे में धुत्त थे अपनी कार्यशैली के चलते वे इससे पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं.

Next Post

 सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, 4 घायल

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सभापुर क्षेत्र में खांच मोड़ के निकट दो बाइकों के बीच हुई टक्कर सतना :जिले के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खांच मोड़ के निकट दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत के चलते एक ओर जहां दादा […]

You May Like