सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, 4 घायल

सभापुर क्षेत्र में खांच मोड़ के निकट दो बाइकों के बीच हुई टक्कर

सतना :जिले के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खांच मोड़ के निकट दो बाइकों के बीच हुई भीषण भिड़ंत के चलते एक ओर जहां दादा और पाते की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी ओर 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम साहू पिता शुभकरण उम्र 19 वर्ष सोमवार को भैंसवार से सिकड़ौरा जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकला. उसे साथ बाइक पर उसके 65 वर्षीय दादा ददुआ साहू, उसका 13 वर्षीय भाई शिवम और 17 वर्षीय अनुराग साहू पिता अमृतलाल यानी कुल 4 लोग सवार थे. जैसे ही उनकी बाइक बिरसिंहपुर-सेमरिया मार्ग पर खांच मोड़ के निकट पहुंची वैसे ही सामने से आ रही दूसरी आइक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

दोनों बाइकों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ओर जहां उस सवार लोग छिटक कर दूर जा गिरे वहीं दूसरी ओर बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना होती देख आस पास के लोग भागकर वहां पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को संभालने की कोशिश की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर 65 वर्षीय ददुआ और उनके 13 वर्षीय पोते शिवम को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायलों को भर्ती कर उपचार शुरु किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
भाई-बहन हुए घायल
दुर्घटना के चलते एक बाइक पर सवार 4 लोगों में से जहां दो लोगों की मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर सवार भाई-बहन भी घायल हो गए. बताया गया कि भुसाउल निवासी प्रदीप विश्वकर्मा पिता रामनरेश उम्र 22 वर्ष अपनी बहन श्रीेमती रेखा विश्वकर्मा पति राम रतन उम्र 25 को जैतवारा स्थित ससुराल से भुसाउल स्थित माएके लेकर जा रहा था. लेकिन खांच मोड के निकट हुए सड़क हादसे में दोनों घायल हो गए.

Next Post

मरीज को मृत बताया तो भडक़े परिजन, नर्सिंग ऑफिसर से झूमाझपटी

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर में एक मरीज को मृत बताने पर परिजन भडक़ गए और नर्सिंग ऑफिसर से अभद्रता करते हुए झूमाझपटी कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया […]

You May Like