विधानसभा का मानसून सत्र कल से, तोमर ने तैयारियों का जायजा लिया

भोपाल, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से प्रारंभ होगा। आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया एवं सत्र संचालन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक जुलाई से 19 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र में कुल चौदह बैठकें होंगी। सत्र की अधिसूचना जारी होने की दिनांक से अब तक तारांकित प्रश्न 2108 एवं अतरांकित प्रश्न 2179 कुल 4287 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जबकि ध्यानाकर्षण की 163,स्थगन प्रस्ताव की एक, अशासकीय संकल्प की 27 तथा शून्यकाल की 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं।

मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह तृतीय सत्र होगा।

Next Post

आम जन तक पहुंचाएं नए स्वरूप में लागू किए गए कानून की जानकारियां: यादव

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल से देश में गुलामी की निशानियों को समाप्त करने के लिए विभिन्न कार्य हो रहे हैं। इस क्रम […]

You May Like