महाकुंभ से पूर्व उज्जैन में बिछेगा सड़कों का जाल

आधा दर्जन दूसरे प्रदेशों से सीधी होगी कनेक्टिविटी
15 करोड़ श्रद्धालुओ का होगा सिंहस्थ में आगमन

प्रमोद व्यास

उज्जैन: 12 वर्षों में एक बार सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन महाकाल की नगरी में होता है. इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि महाकुंभ का आयोजन अब तक के सभी आयोजनों से श्रेष्ठ किया जाएगा. यही कारण है कि आधा दर्जन दूसरे प्रदेशों से भी सड़कों की कनेक्टिविटी उज्जैन तक की जा रही है.जितने भी टू लेन बने है वह सब फोरलेंन में तब्दील हो रहे हैं और जो उज्जैन इंदौर फोरलेन हैं वह सिक्स लेन में तब्दील कर रहे है. आधा दर्जन फ्लाय ओवर और रेलवे ओवर ब्रिज भी उज्जैन में बनाए जाएंगे. 450 किलोमीटर लंबे मालवा-निमाड़ विकास पथ इंदौर-धार-अलीराजपुर एक्सप्रेस-वे उज्जैन से भी जुड़ जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस कार्य के लिए पर्याप्त राशि का बजट में प्राविधान किया गया है.

6 लेन से बड़ा फायदा
महाकुंभ में भारी भीड़ ग्रामीण क्षेत्र से ही आती है 46.475 किलोमीटर लंबे इंदौर उज्जैन फोरलेन को सिक्सलेन में बदलने का काम इसी माह शुरू होने की उम्मीद है. अगले चरण में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) 95 किलोमीटर लंबे नागदा-जावरा रोड, 36.49 किलोमीटर लंबे उज्जैन-मक्सी रोड, 14.3 किलोमीटर लंबे सिंहस्थ बायपास मार्ग को फोरलेन में तब्दिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ करेगा. उज्जैन के आसपास की तहसील ग्रामीण परिवेश की है ऐसे में 100 किलोमीटर तक के ग्रामीणों को भी सिंहस्थ का लाभ मिलेगा. इंदौर में एयरपोर्ट है देश-विदेश के श्रद्धालु इंदौर आते हैं और वहां से तत्काल सिक्सलेन के माध्यम से उज्जैन आ जाएंगे.

आसपास की तहसील और जिले भी जुड़ेंगे
24 किलोमीटर लंबे उन्हेल-इंगोरिया मार्ग और 36 किलोमीटर लंबे इंगोरिया-देपालपुर मार्ग को टूलेन में तब्दिल करना प्रस्तावित किया है. अगली केबिनेट मीटिंग में ये प्रस्ताव स्वीकृत होने की उम्मीद है. फिलहाल मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन और उससे जुड़े 10 जिलों में अधोसंरचना विकास के लिए इस वर्ष 500 करोड़ रुपये खर्च करने को राशि का बजट में प्राविधान किया है. जो जिले उज्जैन से कनेक्ट होंगे उसमे देवास शाजापुर इंदौर प्रमुख जिले हैं.

सड़कों से विकास के नए आयाम
मप्र सरकार देवास रोड को फोरलेन में तब्दिल कर चुकी है. बड़नगर-बुरहानपुर मार्ग, गरोठ मार्ग को फोरलेन में तब्दिल करने का काम चल रहा है. देवास रोड के छूटे 15 किलोमीटर हिस्से दताना से नागझिरी तक को 38 करोड़ 50 लाख रुपये से फोरलेन में तब्दिल करने का काम शुरू हो चुका है। ग्रीन फिल्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाई-वे परियोजना अंतर्गत सरकार 5017 करोड़ रुपये से उज्जैन-जावरा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य की मंजूरी भी प्रदान कर चुकी है। ग्रीन फिल्ड एक्सेस कंट्रोल्ड हाई-वे से आशय ऐसे मार्ग से है जो हरे मैदान और खेतों के बीच से गुजरेगा। यह पूर्व में पिछड़ा हुआ मार्ग था अब विकास के नए आयाम फोरलेन से उत्पन्न होंगे.

उज्जैन की शहरी सड़के भी होगी चौड़ी
130 करोड़ से शहर की आंतरिक सड़के चौड़ी की जाएंगी. गाड़ी अड्डा चौराहे से वीडी क्लाथ मार्केट, निकास चौराहा, खजूरवाली मस्जिद होकर केडी गेट, जूना सोमवारिया होकर शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल तक तक का मार्ग को भी 3 2 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा.

कहां कितने करोड़ से चौड़ीकरण
वीडी क्लाथ मार्केट, तेलीवाड़ा, ढाबा रोड होकर छोटे पुल तक का मार्ग 21 करोड़ रुपये से, तेलीवाड़ा से कंठाल चौराहे तक का मार्ग 7 करोड़ रुपये से, कोयला फाटक चौराहे से छत्री चौक, गोपाल मंदिर तक का मार्ग 27 करोड़ रुपये से, कर्कराज मंदिर से भूखी माता मंदिर मार्ग एवं बड़नगर रोड के लालपुल तक का मार्ग 23 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा. खजूरवाली मस्जिद से अब्दालपुरा, रवीन्द्रनाथ टैगोर मार्ग, जीवाजीगंज थाने से गणेश चौक तक का मार्ग 9 करोड़ रुपये से, कालभैरव मंदिर से सिंहस्थ सरोवर गणेश मंदिर तक का मार्ग 5 करोड़ रुपये से और नानाखेड़ा से शांति पैलेस चौराहे तक का मार्ग 6 करोड़ रुपये से चौड़ा किया जाएगा.

महाकाल के आसपास भी चौड़ीकरण
उज्जैन में महाकाल पार्ट 2 का काम तो चल ही रहा है आसपास के दूसरे क्षेत्र का भी विस्तार किया जाएगा ।115 करोड़ रुपये से माधव सेवा न्यास पार्किंग स्थल से चौबीस खंभा माता मंदिर तक 24 मीटर चौड़ी, 360 मीटर लंबी सड़क और नरसिंह घाट पुल तिराहे से रामघाट झलारिया मठ तक एवं बंबईवाला धर्मशाला से रामघाट तक 12 मीटर चौड़ी और 450 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी. गदा पुलिया से लालपुल ब्रिज तक 24 मीटर चौड़ी और 1463 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। शंकराचार्य चौराहे से मुरलीपुरा तक फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. महाकाल थाना भी शिफ्ट होने वाला है.

इनका कहना है….

उज्जैन की परिकल्पना बाबा महाकाल, मोक्षदायिनी मां शिप्रा और महाकुंभ के बगैर नहीं की जा सकती. यही कारण है कि उज्जैन में प्रतिवर्ष धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ विकास की योजनाएं बनती रहती है. 12 वर्षों में एक बार जो आयोजन होने वाला है. उसके लिए हमारी पूरी तैयारी है। अलग-अलग चरणों में हमारी बैठक हो रही है. जल्द ही विकास के नए द्वार खुलेंगे ,उज्जैन में सड़कों का जाल बिछेगा.
– नीरज कुमार सिंह ,जिला कलेक्टर उज्जैन

Next Post

भाजपा में नाराजगी, डैमेज कंट्रोल .

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने टिकट घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने जितेंद्र राठौर को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने विकास जोशी पर दांव लगाया है. […]

You May Like