सियासत
इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने टिकट घोषित कर दिए हैं. भाजपा ने जितेंद्र राठौर को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस ने विकास जोशी पर दांव लगाया है. सामान्य वार्ड से ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को टिकट देने के कारण भाजपा में नाराजगी है. नाराजगी इस बात को भी लेकर है कि लड्ढा परिवार की अनदेखी की गई. यहां माहेश्वरी, जैन और ब्राह्मण समाज की बहुतायत है. इन तीनों समाजों की भी उपेक्षा का आरोप भाजपा पर लग रहा है. जातीय समीकरणों के अलावा कहा जा रहा है कि महापौर और सांसद समर्थक में भी नाराजगी है.
भाजपा को चिंता यह है कि वार्ड के भाजपा समर्थक सवर्ण मतदाता कहीं कांग्रेस के ब्राह्मण उम्मीदवार विकास जोशी के पक्ष में ना चले जाएं इस वजह से डैमेज कंट्रोल की एक्सरसाइज की जा रही है. स्थानीय विधायक मालिनी गौड़ स्वयं डेमेज कंट्रोल को मॉनिटरिंग कर रही हैं फ्रंट पर नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ हैं. माहेश्वरी समाज का मसला अब शेष हैं. भाजपा जानती है कि समाज की नाराज़गी भविष्य के लिए ठीक नहीं. लिहाज़ा वह हर हाल में लड्डा परिवार को मनाने में जुट गई हैं. इस मामले में आरएसएस की मदद के लिए भी सम्पर्क साधा गया हैं. आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी भी इसी वार्ड के निवासी हैं. लिहाज़ा उनकी मदद भी लेने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. बताते है कि दावेदारों पर इन पदाधिकारी का अच्छा असर है और वे बात टाल नहीं सकते. लिहाज़ा वक्त रहते आरएसएस की मदद भी लेने की तैयारी है। इस वार्ड में आरएसएस का बहुत मजबूत असर व दखल है.