कूनो में तीन दिन मनाया जा रहा मदर्स डे, प्रबंधन ने जारी की मादा चीता की शॉर्ट मूवी

श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क में तीन दिन तक मदर्स डे मनाया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि कूनो में 3 मदर चीता हैं जो जंगल के परिवेश में अपने नन्हे शावकों को जिंदगी जीने से लेकर आत्म रक्षा के गुर सिखा रही हैं। कूनो के अधिकारियों ने मादा चीता आशा की वीडियो जारी की है।

जिसमें आशा और उसके नन्हे शावक उछल कूद और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीएफ उत्तम शर्मा की ओर से रिलीज की गई मादा चीता आशा की शॉर्ट मूवी में शावक अपनी मां के साथ वात्सल्य की छांव में खुश नजर आ रहे हैं।

Next Post

शिवपुरी में दूध के दामों में पांच रुपए की वृद्धि, उपभोक्ताओं में रोष

Sun May 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: शहरी क्षेत्र में दूध दामों में डेयरी संचालकों द्वारा पांच रुपए की वृद्धि कर दी गई है। इस पर ग्राहक पंचायत शिवपुरी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ग्राहकों का शोषण करार दिया है। दूध […]

You May Like