श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क में तीन दिन तक मदर्स डे मनाया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि कूनो में 3 मदर चीता हैं जो जंगल के परिवेश में अपने नन्हे शावकों को जिंदगी जीने से लेकर आत्म रक्षा के गुर सिखा रही हैं। कूनो के अधिकारियों ने मादा चीता आशा की वीडियो जारी की है।
जिसमें आशा और उसके नन्हे शावक उछल कूद और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। सीसीएफ उत्तम शर्मा की ओर से रिलीज की गई मादा चीता आशा की शॉर्ट मूवी में शावक अपनी मां के साथ वात्सल्य की छांव में खुश नजर आ रहे हैं।