मरीज को मृत बताया तो भडक़े परिजन, नर्सिंग ऑफिसर से झूमाझपटी

जबलपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर में एक मरीज को मृत बताने पर परिजन भडक़ गए और नर्सिंग ऑफिसर से अभद्रता करते हुए झूमाझपटी कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र महोबिया 30 वर्ष निवासी ग्राम कसही ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर में नर्सिंग आफिसर  के पद पदस्थ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनागर में दोपहर लगभग 2 से रात 8 बजे तक डयूटी थी।

इस  दौरान जगमोहन वार्ड सब्जी मंडी पनागर निवासी सागर करोसिया, गजनी उर्फ शिवा पेशेन्ट बबलू बाल्मीक 50 वर्ष निवासी पनागर केा लेकर आये और  बताये कि इन्होने बहुत अधिक शराब पिये हैं और घर में एक से 2 बार हिचकी आयी है और कुछ बोल नहीं रहा है इलाज कराना है जिसकी एन्ट्री उसके द्वारा केजुल्टी ओपीडी एवं एडमीशन रजिस्टर ओपीडी में की गयी डयूटीरत डाक्टर श्रीपति मिश्रा उक्त मरीज बबलू बाल्मीक को चैक करके मृत होना बताये तो वहां पर खड़ा हुआ सागर करोसिया भडक़ गया और बोला तुम लोग सही से चैक नहीं कर रहे हो दुबारा से चैक करो इसी बात को लेकर उससे झूमा झपटी की। सागर करोसिया और शिवा उर्फ गजनी बाद में पेशेन्ट को लेकर कहीं और चल गये।

Next Post

महंगाई की मार: हरी सब्जियों के रेट छू रहे आसमान

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आलू- प्याज से लेकर सभी सब्जियां महंगी      जबलपुर: महंगाई के चलते एक बार फिर से लोगों के किचन का बजट बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। जहां एक ओर महंगाई अपनी चरम सीमा पर है […]

You May Like