गिरिडीह, 12 नवम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जे.पी नड्डा ने झारखंड की हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हर तरफ केवल भ्रष्टाचार है।
श्री नड्डा ने गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड के तिवारीडीह मैदान में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जहां ये तीनो दल मिलकर सरकार बनाए और वहां भ्रष्टचार नहीं हो, ऐसा हो नहीं सकता। इस सरकार के कार्यकाल में माइनिंग में पांच हजार करोड़ रुपए, जल जीवन अभियान में चार हजार करोड़, जमीन में दो हजार करोड़ और मनरेगा में 36 सो करोड़ का घोटाला किया गया है। ऐसे में हेमंत सरकार को चोर सरकार कहना उचित होगा।
केंद्रीय मंत्री ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठिए का मुद्दा उठाते हुए कहा कि झारखंड की जमीन पर यह घुसपैठिए लगातार कब्जा करते जा रहे है। इससे मुक्ति सिर्फ भाजपा दिलाने वाली है। उन्होंने लोगों से भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान करते हुए जमुआ की जनता से मंजू कुमारी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार आदिवासियों के हित में करोड़ों रुपए सिर्फ इसलिए खर्च कर रही है उनका जीवन स्तर सुधर सके। देवघर एम्स को लेकर ही जेपी नड्डा ने कहा आने वाले कुछ दिनों में इसी एम्स से हर गंभीर बीमारियों का इलाज होगा।