खाट पर सिस्टम : सड़क न होने से गर्भवती महिला को खटिया पर लेटाकर एक कि.मी दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया।

नवभारत बालाघाट

: एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में युद्द स्तर पर विकास करने और विकास की गंगा बहाने जैसे दावे किये जा रहे हैं तो वहीं तेजी से विकास हो रहा है। तो वहीं, कुछ बड़े शहरों को छोड़कर अधिकतर इलाके आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके तो ऐसे हैं जहां स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अकाल पड़ा है। ऐसी ही स्वास्थ विभाग के विकास की पोल खोलती एक तस्वीर सूबे के बैतूल जिले से सामने आई है जो विकास के दावों की पोल खोल रही है। यहां ग्रामीनों ने सड़क न होने के कारण प्रसूता को खटिया पर लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद महिला अस्पताल पहुंच सकी, जहां उसने बच्चों को जन्म दिया।

दरअसल विधानसभा लाँजी किरनापुर के टेमनी पंचायत
गांव से ये शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा हुई थी। इसके बाद उसे अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था। उन्होंने एंबुलेंस को सूचित किया लेकिन सड़क नहीं होने और भारी बारिश की वजह से वाहन गांव तक नहीं पहुंच सकता था। इस वजह से एंबुलेंस गांव के बाहर ही खड़ी रही। महिलाओं ने उसका घर पर पीड़ा होने से परेशानिया के बाद उसे खटिया पर लिटाया और जंगल के दुर्गम रास्तों से गुजरकर एक किलो मीटर दूर खड़े वाहन तक पहुंचाया गया। यहां से उसे किरनापुर से बालाघाट के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक लाया गया। जिससे उसे स्वास्थ लाभ मिलना शुरु हो सका। महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया और मा व बच्चा दोनो सुरक्षित है।

विधयाक के क्षेत्र में तस्वीरें हुवा,वाइरल कर दिया शर्मसार।

जिस इलाके से ये शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है,की ग्रामीण क्षेत्र में पूर्व विधयाक ने ध्यान दी. ना हि वर्तमान विधयाक ने ध्यान दे रहे है,जबकि मंत्री से लेकर विधायक भाजपा के हैं। लेकिन तब भी स्थिति बदतर है। सूत्र ग्रामीण सड़क के लिए कई बार आवेदन कर चुके थे, लेकिन उनकी मांग को अनसुना कर दिया गया। अब इस तरह की घटना सामने आने के बाद क्या जिम्मेदार इस पर कोई फैसला लेंगे या फिर इस गांव के लोगों को इसी तरह जिंदगी गुजारनी होगी, यह देखने वाली बात है।

इनका कहना है:-
हमारे द्वारा लगातार सड़क के लिए मौखिक एवं लिखित प्रस्ताव शिकायत भी की गई थी, किन्तु पूर्व सरपंच द्वारा हमेसा की तरह गुमराह करते रहा ,ग्रामीणों द्वारा पंचायत में पस्ताव भी दिया गया,4 सालों से गुमराह किया गया है
किन्तु आज दिनांक तक किसी प्रकार व्यवस्था नही की गई ।ना हि किसी प्रकार से गॉव को विकास हो रहा है।वर्तमान सरपंच द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है ,नाहि व्य्वस्था की जा रही है, हमारे बच्चो को स्कूल. आने जाने में परेशानियां होती है,ऐसे हि कही महिला बहने है जिनको परेशानिया आ सकती है जिससे जल्द हि सडक बनाई जाय अगर नही बनी तो आंदोलन बड़ा किया जायेगा।

लीलावंती कावरे
गॉव जुनेवानी (टेमनी)

 

अनुसार यह मामला टेमनी का है एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डायल 108 को फोन किया गया था। 108 तो आ गई लेकिन सड़क नहीं होने की वजह से एंबुलेंस महिला के घर से लगभग 1.5 km दूर ही खड़ी रही। परिजनों ने लगभग एक किलोमीटर खाट पर लादकर गर्भवती महिला को 112 एंबुलेंस तक पहुंचाया। वही हॉस्पिटल में मुझे टाका लगाया गया है,डॉक्टर ने कहाः की 10दिन् में टाका कट जाएगा, किन्तु हमारे गॉव में किसी प्रकार की सुविधा नही तो हमें परेशानियां बहुत होती है यह एम्बुलेंस भी सड़क खराब होने से आने को मना कर दिया जाता है, आये दिन खतरा बना रहता है।

पीड़ित महिला
गॉव जुमेवांनी( टेमनी)

गॉव के विभीन प्रकार समस्या बनी हुई है,इन सभी समस्याओं को जानकारी पूर्व विधयाक और वर्तमान विधयाक को भी शिकायतें की गई किन्तु आज दिनांक तक सडक नही बनी है वही हमारे बच्चो को इस कीचड़ से लाथ पथ सड़क से कई बार गिर चुके है आने जाने में बहुत समस्या होती है ,वही हमारे गॉव में किसी प्रकार शाशकीय सेवा आने से या स्वास्थ वाहन आने से इंकार कर दिया जाता है जिसे किसी प्रकार से जान जोखिम भरा हुवा है। बारिशो के दिनों में हमेशा दिक्कत बनी रहती है बच्चे स्कूल आन जाना करने से कतराते है,जिसे भविष्य अंदकार् बना हुवा।अग्रह है की जल्द से जल्द सड़क बनाई जाय जिससे किसी प्रकार परेशनीय ना हो।

Next Post

इदौर के अमित चौरसिया प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनोनीत

Tue Aug 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 06 अगस्त 2024 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी द्वारा इंदौर के अमित चौरसिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि […]

You May Like