नौ आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल लैपटॉप, एटीएम के साथ ही नगदी भी की बरामद
इंदौर: क्राईम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के नो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य राऊ क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी में ऐप के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित करवाते थे. क्राईम ब्रांच ने इसके पास से 20 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 एटीएम, 18 हजार 250 रुपए नगद और ऑनलाइन सट्टे के हिसाब किताब का करोड़ों रुपए का लेखा जोखा भी जब्त किया है.
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि अपराध शाखा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में ऑनलाइन गेमिंग का सट्टा संचालित किया जा रहा है. इस पर अपराध शाखा की टीम ने वहां पर छापा मार कार्रवाई की है. अपराध शाखा की टीम ने यहां से अलीराजपुर के रहने वाले धीरज राठौर, उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में रहने वाले चंदन मोरे, नितिन गर्ग और दीपक कुशवाह दोनों जबलपुर के रहने वाले है. इनके साथ जिला सरसा बिहार के भारत सिंह, बालाघाट के विशाल बागड़े, नागपुर के अमन पाटिल, अलीराजपुर के विजय पाल और छत्तीसगढ़ जिला दुर्ग के आकाश को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा की टीम इनसे इनके सरगना के बारे में पूछताछ कर रही है.