फतेहपुर में सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत

सीकर (वार्ता) राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन मजदूर टैंक में सफाई के लिये उतरे थे। जहरीली गैस के असर से वे अचेत हो गये। उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गयी। वहीं हादसे के बाद कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीनों मजदूरों के परिजन अस्पताल पहुंचे और आक्रोश जताया। वहीं पुलिस और नगर निगम प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

Next Post

विशेष अदालत ने आरोपियों को विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने के आदेश दिए

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी, कोयला और कस्टम मिलिंग के आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने इन मामलों में जेल में बंद सभी आरोपियों को राज्य की विभिन्न जेलों में स्थानांतरित करने का […]

You May Like

मनोरंजन