एक किमी के दायरे में तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
जबलपुर। हरियाणा से चलकर आंध्रप्रदेश जा रहे ट्रक को पाटन में नकाबपोश कार सवार लुटेरों ने रोककर ट्रक में लोड चावल लूट लिया और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को एक किमी के दायरे मेें तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिले। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कोहरे के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ हादसे का शिकार हुए है लेकिन हरियाणा से चलकर आ रहे ट्रक के चालक परिचालक ने लूट का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीए 7486 हरियाणा से चलकर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुआ था ट्रक चावल से लोड था। चालक का आरोप रहा कि जब वह रात्रि ढाई बजे पाटन बार्डर के समीप जंगल में घाट उतर रहे थे तभी कार से कुछ लोग आए और ट्रक को रोक लिया। कार सवार एक लोडिंग वाहन को भी साथ लेकर आए थे नकाबपोश बदमाशों ने डरा धमकाकर चावल की बोरियां उतार ली और लोडिंग वाहन में लेकर चले गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी पाटन लोकेश जाटव, थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे वहां एक किमी के दायरे में तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिले। एसडीओपी लोकेश जाटव ने बताया कि बनखेड़ी घाट हरियाणा से आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिला। चालक द्वारा चावल की बोरियां लूटने का आरोप लगाया है लेकिन मामला संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा। पाटन थाना प्रभारी नवल सिंह का कहना रहा कि कोहरे के चलते तीनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए है किसी को चोट नहीं आई हैं।