हरियाणा से आ रहे ट्रक को रोक  चावल लूटा

एक किमी के दायरे में तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

 

जबलपुर।  हरियाणा से चलकर आंध्रप्रदेश जा रहे ट्रक को पाटन में नकाबपोश कार सवार लुटेरों ने रोककर ट्रक में लोड चावल लूट लिया और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को एक किमी के दायरे मेें तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिले। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि कोहरे के चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ हादसे का शिकार हुए है लेकिन हरियाणा से चलकर आ रहे ट्रक के चालक परिचालक ने लूट का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही हैं।

जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीए 7486 हरियाणा से चलकर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुआ था ट्रक चावल से लोड था। चालक का आरोप रहा कि जब वह रात्रि ढाई बजे पाटन बार्डर के समीप जंगल में घाट उतर रहे थे तभी कार से कुछ लोग आए और ट्रक को रोक लिया। कार सवार एक लोडिंग वाहन को भी साथ लेकर आए थे नकाबपोश बदमाशों ने डरा धमकाकर चावल की बोरियां उतार ली और लोडिंग वाहन में लेकर चले गए। सूचना मिलते ही एसडीओपी पाटन लोकेश जाटव, थाना प्रभारी नवल सिंह आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर  पहुंच गए थे वहां एक किमी के दायरे में तीन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिले।  एसडीओपी लोकेश जाटव ने बताया कि बनखेड़ी घाट हरियाणा से आ रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त मिला। चालक द्वारा चावल की बोरियां लूटने का आरोप लगाया है लेकिन मामला संदिग्ध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा होगा।  पाटन थाना प्रभारी नवल सिंह का कहना रहा कि कोहरे के चलते तीनों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुए है किसी को चोट नहीं आई हैं।

Next Post

डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश और कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति : शहर कांग्रेस

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दुखद निधन पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की […]

You May Like