एनसीएल की खदान में फिर घटी दुर्घटना

कोयला लदे होलपैक ने कैंपर को कुचला, हादसे में एक कि दर्दनाक मौत, चार गंभीर

सिंगरौली :एनसीएल की खदानों में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। कुछ दिन पूर्व ही खदान क्षेत्र में हुए हादसे में दो लोगों ने जान गवाई थी, वहीं शुक्रवार सुबह फिर एनसीएल की जयंत खदान के ईस्ट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां कोयला लदा होलपैक एक कैंपर पर चढ़ गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी अनुसार यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ।बताया जाता है कि कैंपर क्रमांक CG 12S 2686 में सवार पांच लोग खदान क्षेत्र के अंदर जा रहे थे की विपरीत दिशा से आते हुए होलपैक की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि कैंपर पूरी तरह पंचक गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकलना शुरू किया।

इधर सूचना मिलते ही मोरवा पुलिस एवं जयंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह कैंपर से निकलकर घायलों को उपचार हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय भिजवाया। वहीं इस घटना में मृतक शीतला प्रसाद साकेत पिता रामलगन साकेत निवासी पंजरेह थाना मोरवा के शव को कैंपर से निकलकर पीएम हेतु भिजवाया है।

Next Post

भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई को रवाना होगी

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: भारत गौरव स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई को रवाना होगी। ग्वालियर अंचल के यात्री झांसी से ट्रेन पकड़ सकेंगे। ट्रेन यात्री रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर, तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन […]

You May Like