छिन्दवाड़ा-पांढुरना,11मार्च,नवभारत न्यूज,
नगर के एक संतोषी माता वार्ड के एक निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन के चपेट में आने से 70 प्रतिशत झूलसे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया था,जिसकी बीते दिवस नागपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई ।
ज्ञातव्य हो कि नगर के संतोषी माता वार्ड के एक निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाईन की चपेट में आने से क्षेत्र के ग्राम गोरलीखापा निवासी 32 वर्षीय तुकाराम पिता मारोती बंधाने लगभग 70 प्रतिशत झूलस गया,जिसे आनन-फानन में नगर के शासकीय चिकित्सालय लाया जहां इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इसे नागपुर रेफर किया गया है,बताया जा रहा कि इस युवक की बीते दिवस नागपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई । ————————————————————————————————