मैं गारंटी नहीं वचन देता हूं कि डब्ल्यूसीएल की जमीन आपके पास ही रहेगी:नकुलनाथ

-छिन्दवाड़ा मेरे लिये निर्वाचन क्षेत्र नहीं जिंदगी है- कमलनाथ

छिन्दवाड़ा:- कोयलांचल की खदानें बंद नहीं होगी क्या यह गारंटी कोई लेगा। नई खदानों के खुलने की गारंटी कोई देगा। अभी तक तो भाजपा से केवल आश्वासन और घोषणायें ही मिली है। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने कहा था चुनाव जीतने पर लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जावेंगे साथ ही 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर भी प्राप्त होगा। चुनाव जीतकर भाजपा ने जनता के साथ वादाखिलाफी कर दी ना ही 3 हजार रुपये मिल रहे और ना ही 450 रुपये का सिलेण्डर दिया जा रहा है। यह भाजपा के झूठ का सबसे बड़ा प्रमाण है। इस मंच से मैं यहां उपस्थित जनों को गारंटी नहीं वचन देता हूं कि डब्ल्यूसीएल की जमीन आपके पास ही रहेगी। उक्त उदगार आज जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने परासिया के न्यूटन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

जिले की जनता पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ को आजमा चुकी है, हम जो कहते हैं उसे करते हैं। जिले के विकास के लिये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे। इलाज कराते समय हमने कभी किसी की पार्टी नहीं देखी, युवाओं को शिक्षा व रोजगार दिलाते समय भी कभी किसी के माता-पिता व उनसे यह नहीं पूछा कि किस पार्टी में है। पार्टी देखकर कभी कोई काम नहीं किया, किन्तु भाजपा ने तो छिन्दवाड़ा में राजनीतिक लाभ अर्जित करने के लिये मेडिकल कॉलेज की राशि रोक दी जिसके चलते कैंसर सहित अन्य गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु खुलने वाली शांखायें भी नहीं खुल सकी और हमारे जिले के साथ ही आस-पास के अन्य जिलों के लोगों को भी पुन: नागपुर पर निर्भर होना पड़ा है। विश्वविद्यालय व हार्टिकल्चर कॉलेज का बजट रोक दिया तो वहीं कृषि महाविद्यालय खुलने नहीं दिया। भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अंतर हैं वो कहते बहुत कुछ है पर करते कुछ भी नहीं। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि मुझे मेरे छिन्दवाड़ा परिवार और परिवार के सदस्यों पर पूरा भरोसा है कि इस बार वे मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचंड मतों से विजयी बनाकर एक बार फिर इतिहास बनायेंगे।

न्यूटन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 20 वर्ष एवं केन्द्र में 10 वर्ष से भाजपा की सरकार है, किन्तु जिले का कोई भी विकास कार्य बाधित नहीं हुआ। मुझे पता है कि किस तरह कार्य होंगे और मैं सतत विकास के कार्य कराते हुये आप लोगों के प्यार और विश्वास के साथ आगे बढ़ा हूं। विधानसभा चुनाव और अब लोकसभा चुनाव आ चुके हैं। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होते ही पूरी गति से जिले में विकास के कार्य प्रारंभ होंगे। परासिया और न्यूट पहले क्या था यहां उपस्थित बुजुर्गों ने अपनी आंखों से देखा है, सडक़ें नहीं हुआ करती थी। जनता के प्यार और विश्वास के साथ हम आगे बढ़े, किन्तु अभी सफर बहुत लम्बा है जिसे हम सभी को मिलकर तय करना होगा। आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं के रोजगार की है, शिक्षित युवा आज कार्य और व्यवसाय की तलाश में है किन्तु उनके हाथों में कार्य नहीं है। इस समस्या को भांते हुये ही मैंने अनेकों स्किल सेन्टरों की स्थापना की जहां से शिक्षित व प्रशिक्षित होकर युवा नौकरी प्राप्त कर रहे हैं या फिर स्वयं का रोजगार स्थापित कर रहे हैं। पूर्व सीएम श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि छिन्दवाड़ा मेरे लिये निर्वाचन क्षेत्र नहीं बल्कि मेरी जिंदगी है।

Next Post

पहली किश्त में जिले के अस्सी हजार किसानों का कर्ज माफ किया:कमलनाथ

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -दमुआ कोहका में विशाल जनसभा का हुआ आयोजन छिन्दवाड़ा,जिले के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तभी गांव में किराने की दुकान संचालित होगी। शहर तक पैसा भी तभी पहुंचता है जब किसानों को अच्छी आय होती […]

You May Like