पहली किश्त में जिले के अस्सी हजार किसानों का कर्ज माफ किया:कमलनाथ

-दमुआ कोहका में विशाल जनसभा का हुआ आयोजन

छिन्दवाड़ा,जिले के किसान आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तभी गांव में किराने की दुकान संचालित होगी। शहर तक पैसा भी तभी पहुंचता है जब किसानों को अच्छी आय होती है। मेरी मंशा थी कि जिले और प्रदेश का किसान कर्ज मुक्त हो इसीलिये मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के उपरांत सबसे पहले किसान ऋण माफी योजना की फाइल पर हस्ताक्षर की थी। पहली किश्त में जिले के 80 हजार किसानों का कर्ज माफ हुआ और शेष किसानों का कर्ज आगे भी माफ होता, किन्तु हमारी सरकार गिरा दी गई। उक्त उदगार आज पूर्व सीएम कमलनाथ ने परासिया के दमुआ कोहका में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।

आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि चुनाव से पहले भाजपा के लिये बहने लाड़ली हुई, लेकिन दूसरी तरफ महंगाई बढ़ाकर भाजपा ने पुन: बहनों का बटुआ खाली कर दिया। एक हाथ से देकर दूसरे हाथ से भाजपा आम आदमी की जेब खाली कर रही है। महंगाई का बढ़ा हुआ बोझ तो लगातार बढ़ते जा रहा है जिस पर सरकार किसी प्रकार की लगाम नहीं लगा पा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि राज्य और केन्द्र की सरकार का छिन्दवाड़ा पर कभी कोई प्रभाव नहीं पड़ा और आगे भी नहीं पडऩे दिया जायेगा। पहले जैसे विकास के कार्य होते थे आज भी होंगे और आगे भी होते रहेंगे इसके अनेकों उदाहरण आप सभी के समक्ष है। जिले में 6 हजार किमी ग्रामीण सडक़ों का निर्माण कराया है विकास के कार्य तो आगे भी सतत जारी रहेंगे।

जिले के सांसदी नकुलनाथ ने दमुआ कोहका की जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी की तालाब और बांध की मांग चुनाव उपरांत पूरी की जावेगी। उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी समस्याओं व सुझाये गये कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जावेगा यानि प्राथमिकता से ही पूरे किये जायेंगे क्योंकि यह भाजपा की गारंटी नहीं है मेरा वचन है। आप सभी उपस्थितजन मेरे परिवार के सदस्य है इसीलिये आप लोगों की समस्यायें और परेशानियां मेरी है जिसके निराकरण की जिम्मेदारी भी मेरी ही है। आयोजित सभा में उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुये कहा कि एक बार फिर घोषणावीर आप लोगों के बीच में आयेंगे और विभिन्न वादों के साथ ही गारंटी और

Next Post

गुरैया सब्जी मंडी की लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य की 2 एकड़ भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

Mon Mar 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा,माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज मंडी प्रशासन द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से गुरैया सब्जी मंडी की लगभग 10 करोड़ रुपए बाजार मूल्य […]

You May Like