गुरैया सब्जी मंडी की लगभग 10 करोड़ रुपए मूल्य की 2 एकड़ भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त

छिंदवाड़ा,माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में आज मंडी प्रशासन द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से गुरैया सब्जी मंडी की लगभग 10 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 2 एकड़ भूमि से लगभग 175 व्यक्तियों का अतिक्रमण हटाया गया।

गुरैया मंडी प्रशासक एवं एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन ने बताया कि गुरैया सब्जी मंडी में 175 व्यक्तियों द्वारा लगभग 2 एकड़ भूमि जो कि मंडी की पार्किंग के लिए आरक्षित की गई थी, उस पर अतिक्रमण कर सब्जी दुकानें संचालित की जा रही थीं। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रकरण क्रमांक ङ्खक्कठ्ठश. 2161/2018 में 8 सितंबर 2023 को पारित आदेश के परिपालन में गुरैया सब्जी मंडी परिसर में उपलब्ध भू-खंडों का आवंटन करने के उपरांत शेष बचे हुए भू-खंडधारियों को अतिक्रामक मानते हुए बेदखली करने के आदेश दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के परिपालन में अधिकांश व्यापारियों द्वारा 2 दिवस पूर्व स्वयं ही अतिक्रमण हटा लिया गया था, शेष बचे व्यापारियों का अतिक्रमण आज सोमवार को मंडी प्रशासन द्वारा राजस्व एवं पुलिस विभाग के सहयोग से हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपए है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शांतिपूर्ण रही, जिसमें व्यापारियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। अतिक्रमण हटाने की यह पूरी कार्यवाही मंडी प्रशासक एवं एसडीएम छिंदवाड़ा श्री जैन के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री अजय राणा, तहसीलदार छिंदवाड़ा शहरी श्री धर्मेन्द्र चौकसे व छिंदवाड़ा ग्रामीण श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी, मंडी सचिव श्री सुरेश परते, देहात थाना प्रभारी श्री गनपत उईके, कोतवाली थाना प्रभारी श्री उमेश गोल्हानी व सूबेदार श्री राकेश तिवारी सहित लगभग 200 की संख्या में मंडी प्रशासन, राजस्व एवं पुलिस के अमले द्वारा संपन्न कराई गई।

————————————-

Next Post

देश व प्रदेश का पहला होम स्टे बना छिंदवाड़ा जिले का पर्यटन ग्राम सावरवानी

Mon Mar 11 , 2024
होम स्टे संचालक को दिया फाइव लीफ रेटिंग का प्रमाण पत्र 000000 छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और स्वच्छ भारत मिशन के सारे मापदंडों पर पूरा उतरते हुए छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम सावरवानी ने ग्रीन लीफ रेटिंग सिस्टम में आकर फाइव लीफ रेटिंग हासिल की है। स्वच्छता में फाइव लीफ […]

You May Like