नवभारत न्यूज,
सागर के शाहपुर में नौ बच्चों की मौत हो जाने के मामले में सीएम के निर्देश के बाद सागर के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम और बीएमओ को तत्काल वहां से बदलकर नई पदस्थापना की है .सूची के अनुसार छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर का स्थानांतरण कर सागर का कलेक्टर बनाया गया है. छतरपुर कलेक्टर होंगे 2015 बैच के पार्थ जायसवाल. पार्थ जायसवाल छिंदवाड़ा में जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ रहे हैं. वहीं सागर एसपी अभिषेक तिवारी को हटाकर विकास कुमार सहवाल को सागर का नया एसपी बनाया है.
अपर कलेक्टर सागर भी हटे
सामान्य प्रशासन विभाग ने संदीप सिंह, राप्रसे (आर आर 2017) संयुक्त कलेक्टर, जिला सागर को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए अवर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ करने के जारी आदेश किए. शाहपुर में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर हरिओम बंसल को निलंबित किया गया है।