
चेन्नई, 30 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु में करूर वैश्य बैंक (केवीबी) ने सोमवार को दो नई शाखाएं खोली, जिससे बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 866 हो गई।
केवीबी की आज एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि चेन्नई के पास थिरुमुलईवॉयल और त्रिची में दो नयी शाखाएं खोली गईं। ये शाखाएँ बैंक की बचत और चालू खातों सहित खाते, जमा और ऋण और लॉकर सुविधाओं आदि जैसी बैंकिंग सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करेंगी।
करूर वैश्य बैंक की तमिलनाडु में 475 शाखाएँ हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, बैंक ने पूरे भारत में 28 शाखाएँ जोड़ीं। केवीबी इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करता है। बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप केवीबी डिलाइट 150 से अधिक सुविधाओं के माध्यम से वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है। ऐप को हाल ही में कई ग्राहक अनुकूल सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया गया है।