स्कूल में विलंब से आने पर शिक्षक द्वारा दंडित करने से छात्र की तबीयत बिगडी,चिकित्सालय में किया भर्ती

नगर के सीएम राइज स्कूल में कक्षा 12 वी कॉमर्स संकाय में पढ़ता है छात्र 000

पांढुरना,19 नवंबर,नवभारत न्यूज,

नगर के सीएम राइज स्कूल में कक्षा 12वीं के कॉमर्स संकाय में पढ़ने वाले छात्र को मंगलवार को स्कूल में विलंब से पहुंचने पर पीटीआई शिक्षक द्वारा दंडित कर चांटा मारने के बाद छात्र की तबीयत बिगड़ने पर उसे चिकित्सालय में भर्ती किया,जहां उसका उपचार किया जा रहा है । वहीं पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है ।

नगर के सीएम राइज स्कूल के कक्षा 12 वी में पढऩे वाले छात्र ओम पिता विठ्ठल बावनकर मंगलवार को स्कूल में विलंब से पहुंचने पर स्कूल में पीटीआई के पद पर पद्स्थ शिक्षक खेलसिंह मरकाम द्वारा इस उक्त छात्र के साथ ही अन्य विलंब से आने वालें छात्रों को दंडि़त किया,जिसमें स्कूल में दौड़ के साथ ही कान पकडक़र उठक बैठक लगाई गई। लगभग दस मिनंट तक इन छात्रोंं को दंडि़त करने के बाद सभी छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए ।

बताया जा रहा है कि अन्य छात्रों की तरह ही ओम बावनकर भी कक्षा में जाने के कुछ देर बाद ही इसकी तबीयत बिगडऩे पर शिक्षक से छुट्टी लेकर इसे इसके सहपाठी साथियों ने नगर के महावीर वार्ड में इनके घर तक पहुंचा दिया । छात्र ओम की बिगड़ती तबीयत को देख परिजनों द्वारा इसे तुंरत ही नगर के अमरावती मार्ग पर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गया,जहां चिकित्सक द्वारा बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद इसे नगर के शासकीय चिकित्सालय ले जाने की सलाह देने पर परिजन इस बालक को नगर के शासकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे ।

जहां चिकित्सकों द्वारा बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करने के दौरान इस बालक को तेज बुखार के साथ ही इसका ब्लड प्रेशर तथा शुगर बढी हुई थी। छात्र ने परिजनों को बताया कि शिक्षक द्वारा इसकी गर्दन तथा पीठ पर मारने के बाद कक्षा पहुंचने पर इसे घबराहट होने के साथ ही चक्कर आ रहे थे । बालक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा इसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।

वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही पीटीआई शिक्षक खेल सिंह मरकाम भी शासकीय चिकित्सालय पहुंचने पर छात्र के अभिभावकों ने शिक्षक द्वारा इस तरह बालक को दंडित करने पर नाराजगी व्यक्त की है। बालक की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रहीं है।

वहीं चिकित्सालय से इस बालक की तहरीर नगर के पुलिस थाने में पहुंचाने पर पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करने में जूट गई है ।

इनका कहना है .. .. .. ..

मुझे इस घटना के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है,विभागीय कार्य के चलते में छिंदवाड़ा गया था,प्राचार्य से इस संदर्भ में जानकारी लेता हूँ ।

योगीराज वानोड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी

स्कूल में विलंब से आने वाले सभी छात्रों को समय पर स्कूल आने के लिए समझा जाता है,वहीं स्कूल में अनुशासन बनाये रखने के लिए विलंब से आने वाले छात्रों को स्कूल में दौड लगाने,उठक बैठक लगाने की भी सजा दी है,मंगलवार को भी विलंब से पहुंचने वाले छात्रों को इसी तरह मामूली सजा दी थी। लेकिन छात्र ओम बावनकर के साथ मारपीट नहीं की गई ।

खेल सिंह मरकार सीएम राइज स्कूल के पीटीआई शिक्षक

चिकित्सालय से तहरीर आई है,इस मामले की जांच की जा रहीं है,बालक के परिजनों ने कोई लिखित में शिकायत नहीं दी है ।

अजय सिंह मरकाम थाना प्रभारी पांढुरना

Next Post

जनप्रतिनिधियों की इच्छा शक्ति और प्रशासन की कर्म शक्ति के अभाव में नगर में अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था।

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *पेटलावद।*   नगर में मुख्य मार्गो पर खडे रहने वाले अव्यवस्थित दो पहिया और चार पहिया वाहन परेशानी का सबब बने हुए है। किंतु इस और जिम्मेदारों का ध्यान ही नहीं है। नगर परिषद के सभी जनप्रतिनिधि […]

You May Like

मनोरंजन