घर-घर घटस्थापना के साथ शुरू हुआ नौ दिवसीय पर्व

शहरभर में दुर्गोत्सव की धूम, भक्ति में लीन शहर

इंदौर: गुरूवार को घटस्थापना के साथ नौ दिनी शारदीय नवरात्रि उत्सव शुरू हो गया. शुभ मुहूर्त में घरोंघर घट स्थापना की गई. इसके साथ ही पंडालों में भी माताजी को स्थापित किया गया. इसके साथ ही शहर में नौ दिनी नवदुर्गोत्सव की धूम भी शुरू हो गई. शाम को विभिन्न स्थानों पर गरबे के आयोजन किए गए. वहीं बिजासन माता, अन्नपूर्णा मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में माता के दर्शनों को भीड़ लगी रही.

गुरुवार सुबह से ही हर ओर नवरात्रि का उत्साह नजर आया. ढोल-ढमाकों के बीच युवा, युवतियां और महिलाएं माताजी को स्थापना के लिए लाने बाजारों में पहुंचे. जयकारों और गरबे करते हुए माताजी को लाकर पंडालों में स्थापित किया गया. वहीं घरों में भी माता की घट स्थापना की गई. इसके साथ ही नवरात्रि पर्व की शुरूआत हो गई. शाम को बड़े पंडालों सहित गली मोहल्लों में गरबों के आयोजन किए गए. वहीं, शहर के मंदिरों में विशेष सजावट की गई. साथ ही नौ दिन आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और विभिन्न आयोजन होंगे.

Next Post

पेट्रोल पंप पर चाकू मारने वाले गिरफ्तार

Fri Oct 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने निकाला जुलूस इंदौर:पिछले दिनों खंडवा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के मालिक दीपेश वर्मा व वरुण को चाकू मार कर घायल कर दिया था. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, जिनमें […]

You May Like