जबलपुर। दिल्ली सीबीआई ने जबलपुर में पदस्थ सीबीआई डीएसपी सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। सीबीआई ने आरोपियों की रिमांड के लिए न्यायालय में आवेदन पेश किया था। न्यायाधीश अंकिता शाह ने आरोपियों को चार दिन रिमांड सीबीआई को प्रदान की है।
गौरतलब है कि सीबीआई जबलपुर में डीएसपी के पद पर पदस्थ जॉय जोसफ डामले एक प्रकरण की जांच कर रहे थे। डीएसपी ने प्रकरण में आरोपी रविशंकर सिंह संचालक संगम इंजीनियरिंग के माध्यम से डीएसपी को एक मोबाइल फोन भेजा था। इसके अलावा सीएमडी एनसीएल के मैनेजर सचिव सूबेदार ओछा, एनसीएल के सेवानिवृत्त मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल बसंत कुमार सिंह,मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ एसआई कमल सिंह तथा प्राइवेट व्यक्ति देवेश सिंह मध्यस्थता की भूमिका निभा रहे थे। रिश्वत के रूप में डीएसपी को पांच लाख रूपये की रिश्वत दी जाने वाली थी। सीबीआई ने सभी व्यक्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए रिश्वत की रकम को बरामद किया था।
सीबीआई की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, एसआई कमल सिंह फरार है। आरोपी को 23 अगस्त तक पूछताछ के लिए सीबीआई को रिमांड प्रदान की है।