जबलपुर। मझगवां पुलिस ने 300 लीटर डीजल चुराने वाले ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि नितिन गिरी 41 वर्ष निवासी थांदला जिला झाबुआ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्तमान मे पेसिफिक आयल मैनुफैक्चरिंग लिमिटेड (प्राईवेट कम्पनी) ग्राम पाराखेड़ा थाना मझगवां सिहोरा क्षेत्र अन्तर्गत एच आर मैनेजर के पद पर कार्यरत है इसी कम्पनी में शेख इमरान निवासी सहजपुरी चौकी बघराजी थाना कुण्डम का मशीन ऑपरेटर हैं मशीन में लगभग 600 से 700 लीटर डीजल भरा जाता है। संबंधित डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारी सर्वेन्द्र सिंह द्वारा मशीन की रीडिंग चैक की गयी तो डीजल कम पाया गया जिसने उसे जानकारी दी उसके द्वारा चैक करने पर पाया गया कि रात्रि में शेख इमरान मशीन नम्बर 7 चला रहा था जिसमें से 300 लीटर डीजल कीमती लगभग 30 हजार रूपये का कम पाया गया कम्पनी की 30 से 35 लीटर की मशीन के पास खाली रखी हुयी थी जो गायब थी। शेख इमरान ने अपने साथियों के साथ मिलकर डीजल चोरी कर कम्पनी की खाली केन में भरकर गायब कर दिया। आरोपी शेख इमरान 22 वर्ष निवासी सहजपुरी चैकी बघराजी थाना कुण्डम को अभिरक्षा मे लेते हुये विवेचना में लिया गया।