राशिफल-पंचांग : 24 जनवरी 2025

पंचांग 24 जनवरी 2025:-

रा.मि. 04 संवत् 2081 माघ कृष्ण दशमीं भृगुवासरे शाम 4/52, अनुराधा नक्षत्रे रात 5/14, वृद्धि योगे रात 3/44, विष्टि करणे सू.उ. 6/38 सू.अ. 5/22, चन्द्रचार वृश्चिक, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.

———————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष- शुक्रवार 24 जनवरी 2025
वर्ष के प्रारंभ में शासन संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. व्यर्थ के भागदौड़ से शारीरिक कष्ट होगा. शिक्षाा में अरूचि व्यवधान आयेगा. वर्ष के मध्य में सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. आय में वृद्धि होगी. राजनैतिक लाभ का योग है. वर्ष के अन्त में निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. कर्मचारियों के सहयोग से आंशिक लाभ होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियोंको स्थान परिवर्तन का योग है. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक चिन्ता रहेगी. शिक्षाा में व्यवधान आयेगा. कर्क राशि के व्यक्तियोंको रचनात्मक कार्योमें सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यो मेंव्यय होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को शिक्षाा में अरूचि रहेगी. व्यवधान पैदा होगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शासन संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के पूर्व निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियोंको सामाजिक कार्यो में योगदान देना पड़ेगा.

———————————————————

आज का भविष्य- शुक्रवार 24 जनवरी 2025
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक नम्र, धार्मिक, कृतज्ञ, और सर्वप्रिय होगा, मित्रों की संख्या अधिक होगी, बालक शांत रहेगा, विद्या के क्षेत्र में उन्नति करेगा, स्वतंत्र विचारधारा का होगा, यात्रायें अधिक करेगा.

———————————————————

मेष- तय कार्यक्रम में बदलाव से खिन्नता होगी, अधिकारियों के संपर्क लाभदायक, सामाजिक कार्य में मान सम्मान मिलेगा, श्रमसाध्य कार्यो में सफलता का योग है.

वृषभ- अधूरे कार्य सरलता से पूरे होंगे, नये अध्ययन की रूपरेखा बनेगी, महत्वपूर्ण कार्य बनेगा, माता पिता के सहयोग से लाभ होगा.

मिथुन- व्यापारिक साझेदारी लाभप्रद रहेगी, नये संपर्क उन्नति में सहायक होंगे, मातृपक्ष से कोई विशिष्ट समाचार मिलेगा, यात्रा का समय पर लाभ मिलेगा.

कर्क- अपनों की मदद करके प्रसन्नता होगी, सभी की भावनाओं का सम्मान करें, जीवनसाथी के स्वास्थ्य में सुधार होगा, कोई सुखद समाचार मिलेगा.

सिंह- जल्दबाजी में लिये गये फैसले बदलना पड़ेंगे, सुख सुविधा में पर खर्च होगा,पारिवारिक बात बिगड़ सकती है, दायित्वों की पूर्ति होगी.

कन्या- गुमी वस्तु या पुराना धन मिलने की उम्मीद है, रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, दूसरों का सहयोग मिलेगा, आवेश में आकर कोई निर्णय न करें.

तुला- अनुभवी लोगों की मदद से कामकाज अच्छा बनेगा, भावनात्मक संबंधों में गतिरोध दूर होगा, सुख एवं संतोष मिलेगा, जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी.

वृश्चिक- आय के स़्त्रोतों पर विचार होगा, धार्मिक कामकाज बनेगा, कोई ऐसी बात मालुम होगी, जो आपके लियेहितकर होगी, आकस्मिक सहयोग प्राप्त होगा.

धनु- वैवाहिक कार्यो में सफलता मिलेगी, कानूनी मामलों में सफलता का योग है, व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा, भौतिक सुख साधन प्राप्त होंगे.

मकर- मेहमानों का आगमन होगा, धर्म कर्म में रूचि बढ़ेगी, राजकीय उलझन दूर होगी, रूका हुआ पैसा मिलेगा, आकस्मिक सहयोग प्राप्त होगा.

कुम्भ- आयात निर्यात के कार्यो से लाभ की संभावना है, तनाव दूर होगा, नवीन दायित्वों की पूर्ति होगी. व्ययभार अधिक रहेगा.

मीन- दौड़धूप से अच्छी सफलता का योग है, सामाजिक कार्यो में खर्च होगा, परिश्रम की अधिकता रहेगी, परिचितों का सहयोग रहेगा.

———————————————————

व्यापार भविष्य-

माघ कृष्ण दशमीं को अनुराधा नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड, में उछाल आयेगा, लाल रंग की वस्तुओं में तेजी होगी, रूई, कपास, चांदी, सरसों, अलसी, अरंडी, चना के भाव में वृद्धि होगी, बाजार का रूख देखकर कार्य करें, भाग्यांक 6054 है.

———————————————————

Next Post

जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने एफओबी की ऑपरेशन समीक्षा की

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जम्मू, (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुरुवार को व्यापक परिचालन समीक्षा करने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बसंतगढ़ इलाकों का दौरा किया। डीजीपी के साथ आनंद जैन, एडीजीपी जम्मू जोन; रईस मोहम्मद भट, […]

You May Like