सीहोर के दिगंबर जलप्रपात में डूबा भोपाल का डॉक्टर 

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे शाहगंज

भोपाल/सीहोर, 8 सितंबर. सीहोर के शाहगंज स्थित दिगंबर जलप्रपात में रविवार को एक नहाते समय भोपाल का एक डॉक्टर डूब गया. वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचा था, तभी जलप्रपात में नहाते समय हादसे का शिकार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने डॉक्टर की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात कुछ पता नहीं चल पाया था. शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि पीपुल्स अस्पताल भोपाल के डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पिता कृष्णनन अय्यर (28) अपने साथी डॅाक्टर आयुष पिता एससी सोहानी, कोशकी जैन पिता नितिन जैन, अभिषेक पिता देवराज सिंह और आकांक्षा पति अभिषेक सिंह के साथ भोपाल से दिगंबर झरने पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे. झरने में नहाते समय डॉक्टर अश्विन कृष्णनन अय्यर पानी में डूब गए. पुलिस ने बताया कि वाटर फॉल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. सुरक्षाकर्मी इस इलाके में जाने से लोगों को रोकते हैं, लेकिन डॉक्टर अश्विन और उनके साथी किसी दूसरे रास्ते से होकर वाटर फॉल तक पहुंच गए थे. यहां झरने में नहाते समय डॉक्टर अश्विन गहरे पानी में डूब गए. एसडीओपी शशांक सिंह गुर्जर ने बताया कि रात के समय लाईट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही गोताखोर कांटे की मदद से पानी में डॉक्टर को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं. गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. 80 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानी दिगंबर वाटर फॉल सीहोर जिले में आता है. यह वाटर फॉल रातापानी जंगल के आखिरी छोर पर स्थित है. भोपाल से इसकी दूरी करीब 90 किलोमीटर और सीहोर जिला मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 125 किलोमीटर है. यहां करीब 80 फीट की ऊंचाई से पानी नीचे की ओर गिरता है. यह झरना विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के घने जंगलों में स्थित है. ऊंचाई से गिरते झरने का पानी दूधिया नजर आता है. बारिश के मौसम में सैकड़ों लोग झरने की खूबसूरती को देखने और प्रकृति का आनंद लेने पहुंचते हैं.

Next Post

भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही दम लेंगे: मोर्चा

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 08 सितंबर (वार्ता) लोक स्वराज मोर्चा ने घोषणा की है कि हरियाणा सूबे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) जैसे सत्तासीन को सत्ता से बाहर करते हुए उनके परोक्ष और प्रत्यक्ष राजनैतिक सहयोगियों […]

You May Like