जबलपुर। विजय नगर थाना अंतर्गत एसबीआई चौक में शुक्रवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने तांड़व मचाते हुए एक कार को टक्कर मारने के बाद सडक़ किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन को चोटें आ गई। वहीं कार चालक घटना को अंजाम देने के बाद वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया था। बाद मेें सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टीआई वीरेन्द्र पवार ने बताया कि शुक्रवार शाम 7 बजे कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 1572 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार से चलाते पहले सामने से आ रही एक कार को टक्कर मारी इसके बाद सडक़ किनारे खड़े पांच लोगों को टक्कर मार दी। जिस कार को टक्कर लगी थी उसका चालक भी घायल हो गया। हादसे में दीपा कुशवाहा, रवि शंकर दुबे, मुन्नी बाई सेन, अनेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, वैशाली नामदेव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिसमेंं से मुन्नी सेन समेत एक अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त करते हुए आरेापी चालक की तलाश करते हुए उसे भी पकड़ लिया है।